Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में Apple iPhones का 60% तक बढ़ा प्रोडक्शन, 1.5 लाख करोड़ के फोन किए एक्सपोर्ट

    Updated: Tue, 15 Apr 2025 10:38 AM (IST)

    एप्पल इंडिया ने अपने भारतीय सप्लाई चैन से 31 मार्च को एंड हुए फाइनेंशियल ईयर के दौरान आईफोन प्रोडक्शन में 60 परसेंट की जबरदस्त ग्रोथ रिकॉर्ड की है। लगभग 70 परसेंट एक्सपोर्ट तमिलनाडु स्थित फॉक्सकॉन के साथ एप्पल की आईफोन सप्लाई चैन द्वारा किया गया। जबकि टाटा ग्रुप बड़ा मैन्युफैक्चरर बनकर उभरा है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानें

    Hero Image
    एप्पल इंडिया ने अपने भारतीय सप्लाई चैन से आईफोन प्रोडक्शन में 60 परसेंट की जबरदस्त ग्रोथ रिकॉर्ड की है

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। चीन का साथ छोड़ अब एप्पल भारत में अपने iPhone मैन्युफैक्चरिंग और ज्यादा मजबूत करने पर काम कर रहा है। इंडस्ट्री डेटा के अनुसार, 31 मार्च, 2025 को खत्म हुए फाइनेंशियल ईयर के दौरान एप्पल इंडिया ने अपने भारतीय सप्लाई चैन से आईफोन प्रोडक्शन में 60 परसेंट की जबरदस्त ग्रोथ रिकॉर्ड की है, जिसका टर्नओवर 1.89 लाख करोड़ रुपये के करीब बताया जा रहा है। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया है कि इस टोटल प्रोडक्शन में से एप्पल ने 2024-25 के दौरान भारत से 1.5 लाख करोड़ रुपये के आईफोन एक्सपोर्ट किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रोडक्शन में आएगी और तेजी

    अमेरिका-चीन टैरिफ वॉर छिड़ने के साथ ही भारत में एप्पल के प्रोडक्शन में और तेजी आ सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि भारत में बने स्मार्टफोन पर अमेरिकी शुल्क बहुत कम है, इसलिए एप्पल को देश में अपने प्रोडक्शन बेस को बढ़ाने में और भी ज्यादा मदद मिल सकती है। इंडिया सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन के मुताबिक भारत का स्मार्टफोन एक्सपोर्ट 2024-25 के 11 महीनों में 1.75 लाख करोड़ रुपये को क्रॉस कर गया, जो 2023-24 की इसी ड्यूरेशन के इसी फिगर्स से 54 परसेंट ज्यादा है।

    यहां धड़ाधड़ बन रहे iPhone  

    जानकारी के अनुसार लगभग 70 परसेंट एक्सपोर्ट तमिलनाडु स्थित फॉक्सकॉन के साथ एप्पल की आईफोन सप्लाई चैन द्वारा किया गया, जो विदेशी शिपमेंट का लगभग 50 परसेंट है। फॉक्सकॉन फैक्ट्री से एक्सपोर्ट में पिछले फाइनेंशियल ईयर की इसी ड्यूरेशन की तुलना में 40 परसेंट से ज्यादा की ग्रोथ देखने को मिली है।

    बड़ा मैन्युफैक्चरर बनकर उभरा टाटा ग्रुप

    जबकि 22 परसेंट एक्सपोर्ट आईफोन सेलर टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स से हुआ है, जिसने कर्नाटक में विस्ट्रॉन स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्रीज का एक्वीजीशन किया है। एक्सपोर्ट की गई कंसिगनमेंट्स का अन्य 12 परसेंट तमिलनाडु में पेगाट्रॉन से आया है, जिसमें टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स ने जनवरी के एंड में 60 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की। ताइवान की दो कंपनियों के एक्वीजीशन के साथ ही टाटा ग्रुप देश में आईफोन का बड़ा मैन्युफैक्चरर बनकर उभरा है।

    अनुमान से ज्यादा हुआ स्मार्टफोन एक्सपोर्ट

    इसके अलावा भारत से कुल स्मार्टफोन एक्सपोर्ट में दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज सैमसंग का कंट्रीब्यूशन करीब 20 परसेंट रहा। बता दें कि वैष्णव ने पहले ही यह बता दिया था कि उन्हें उम्मीद है कि 2024-25 के दौरान स्मार्टफोन एक्सपोर्ट 20 अरब डॉलर यानी 1.68 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है, लेकिन करंट फाइनेंशियल ईयर के 11 महीनों में ही यह अनुमान पार हो गया है।

    यह भी पढ़ें : Amazon Vs Flipkart: कहां से खरीदें एप्पल का सबसे सस्ता iPhone 16e? पैसे बचाने हैं तो पहले जान लें