iPhone 18 Pro Max में हो सकते हैं ये बड़े बदलाव! जानें iPhone 17 Pro Max से कैसे होगा बेहतर
Apple ने हाल ही में iPhone 17 सीरीज लॉन्च की है लेकिन iPhone 18 Pro और Pro Max के लीक्स अभी से सामने आने लगे हैं। MacRumors की रिपोर्ट के अनुसार iPhone 18 Pro Max में अंडर-डिस्प्ले फेस आईडी और 48MP का प्राइमरी कैमरा जैसे बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं जो फोटोग्राफी को और भी बेहतर बनाएगा। इसके अलावा इसमें 2nm A20 Pro चिपसेट भी मिल सकता है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple ने 9 सितंबर को अपनी नई iPhone 17 सीरीज लॉन्च कर दी है जिसके तहत कंपनी ने चार नए आईफोन लॉन्च किए हैं जिसमें iPhone 17, iPhone Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max शामिल है। अभी नई सीरीज की सेल शुरू भी नहीं हुई कि अभी से नेक्स्ट Gen आईफोन से जुड़े लीक्स सामने आने लगे हैं। जी हां, अगर आप भी इस बार iPhone 17 Pro मॉडल को छोड़ने की सोच रहे हैं, तो शुरुआती लीक्स जानकर आपको काफी खुशी होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि आने वाले iPhone 18 Pro और iPhone 18 Pro Max में कुछ बड़े अपग्रेड देखने को मिल सकते हैं। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...
iPhone 18 Pro Max Vs iPhone 17 Pro Max
MacRumors की हालिया रिपोर्ट से पता चलता है कि नए वाले iPhone 18 Pro Max में सबसे बड़े बदलावों में से एक अंडर-डिस्प्ले फेस आईडी हो सकती है। इससे पिछली रिपोर्ट में डिस्प्ले विश्लेषक रॉस यंग ने बताया था कि ये बदलाव iPhone 17 Pro मॉडल में देखने को मिल सकता है लेकिन इस सुविधा को 2026 तक के लिए टाल दिया गया है।
यानी इसका मतलब साफ है कि कंपनी आखिरकार iPhone 18 Pro सीरीज के साथ अंडर-स्क्रीन फेस आईडी पेश कर सकती है, जिससे फोन का लुक पूरी तरह बदल सकता है और एक छोटा डायनामिक आइलैंड इसे और भी बेहतर बना सकता है। The Information की रिपोर्ट में भी इस साल की शुरुआत में ऐसा दावा किया गया था कि टेक दिग्गज iPhone 18 Pro मॉडल के साथ इस टेक्नोलॉजी को लेकर आ सकता है।
iPhone 18 Pro के कैमरा में भी बड़ा बदलाव
हालिया रिपोर्ट्स से यह भी पता चलता है कि iPhone 18 Pro मॉडल्स में वेरिएबल अपर्चर वाला 48MP का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है। जिससे यूजर्स कैमरा लेंस में एंटर होने वाली लाइट को भी अच्छे तरीके से कंट्रोल कर सकेंगे, जिससे अलग अलग लाइट कंडीशन में फोटो लेना और भी आसान हो जाएगा। इसके अलावा iPhone 18 Pro लाइनअप में 2nm A20 Pro चिपसेट मिल सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।