iPhone 18 और iPhone 18 Pro में हो सकते हैं ये बड़े अपग्रेड, नया ट्रांसपेरेंट डिजाइन भी
एप्पल के iPhone 18 सीरीज, जो सितंबर 2026 में लॉन्च हो सकती है, में कई बड़े अपग्रेड देखने को मिल सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, सभी मॉडलों में 12GB RAM हो सकती है और iPhone 18 Pro मॉडल में ट्रांसपेरेंट डिजाइन देखने को मिल सकता है। नए आईफोन मॉडल में A20 प्रो चिप भी मिल सकती है, जो बेहतर परफॉर्मेंस देगी।
-1762167462416.webp)
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एप्पल ने हाल ही में आईफोन 17 सीरीज लॉन्च की है जिसके बाद से ही अपकमिंग iPhone 18 सीरीज को लेकर नए-नए लीक्स सामने आने लगे हैं। कोरिया के द बेल की एक नई रिपोर्ट के मुताबिक Apple का अगली iPhone 18 लाइनअप, जिसके सितंबर 2026 में लॉन्च किया जा सकता है इस बार और भी बेहतर अपग्रेड के साथ आ सकता है जो मौजूदा मॉडल iPhone 17, iPhone Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max की तुलना में 50 प्रतिशत ज्यादा मेमोरी ऑफर कर सकता है।
हर मॉडल में मिलेगी 12GB RAM
रिपोर्ट्स के अनुसार हाल ही में लॉन्च हुई iPhone 17 सीरीज 12GB RAM के साथ आती है, जबकि स्टैंडर्ड iPhone 17 अभी भी 8GB RAM से लैस है लेकिन अब रिपोर्ट्स से पता चलता है कि iPhone बनाने वाली कंपनी सभी iPhone 18 मॉडल में मेमोरी बराबर करने की प्लानिंग कर रही है, जिसका मतलब है कि रेगुलर iPhone 18 में भी आखिरकार 12GB RAM मिल सकती है।
रिपोर्ट्स के अनुसार एप्पल ने कथित तौर पर Samsung से अपने हाई-परफॉर्मेंस LPDDR5X मेमोरी चिप्स की सप्लाई बढ़ाने के लिए कहा है, जो 12GB और 16GB कॉन्फिगरेशन में आते हैं। कंपनी 2026 लाइनअप के लिए ज्यादा RAM हासिल करने के लिए SK Hynix और Micron के साथ भी बातचीत कर रही है।
iPhone 18 में नया ट्रांसपेरेंट डिजाइन
डिजाइन को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि iPhone 18 Pro और Pro Max में iPhone 17 Pro सीरीज की तरह ही एल्यूमीनियम यूनिबॉडी डिजाइन देखने को मिल सकता है लेकिन इस बार Apple एक नए लुक के लिए पीछे के ग्लास पर एक नया ट्रांसपेरेंट फिनिश पेश करने की तैयारी में है। स्टैंडर्ड iPhone 18 में एक छोटा डायनामिक आइलैंड भी मिल सकता है।
इस बार के आईफोन मॉडल में A20 प्रो चिप देखने को मिल सकती है, जो 2nm प्रोसेस पर बनी होगी। ये फास्ट परफॉर्मेंस, बेहतर पावर एफिशिएंसी और बेहतर ऑन-डिवाइस AI फीचर्स ऑफर करेगी। यहां तक कि रेगुलर iPhone 18 में भी 2nm प्रोसेस पर बनी A20 चिप का इस्तेमाल हो सकता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।