Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone 17 Vs iPhone 16: नए का इंतजार करें या अभी खरीदना सही? यहां जानिए A to Z

    iPhone 17 के लिए वेट करें या iPhone 16 को अभी खरीद लें? क्या आपको भी ये सवाल बार-बार फोन को खरीदने से रोक रहा है तो आज हम आपको इसी के बारे में विस्तार से बताएंगे। दरअसल इस बार नए मॉडल में कई बड़े अपग्रेड मिल सकते हैं लेकिन दूसरी तरफ मौजूदा मॉडल को आप अभी सस्ते में भी खरीद सकते हैं। चलिए इसके बारे में जानें

    By Sameer Saini Edited By: Sameer Saini Updated: Thu, 10 Apr 2025 06:00 PM (IST)
    Hero Image
    iPhone 17 के लिए वेट करें या iPhone 16 को अभी खरीद लें

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। पुराना आईफोन चलाकर अब क्या आप भी बोर हो गए हैं? और अब नए iPhone में अपग्रेड करने का सोच रहे हैं, लेकिन इस बात से कंफ्यूज हैं कि क्या iPhone 16 खरीदें या आने वाले iPhone 17 का इंतजार करना ज्यादा सही रहेगा। तो आज हम आपको इसी के बारे में विस्तार से बताएंगे। लीक्स के ऐसा दावा किया जा रहा है कि iPhone 17 में इस बार कई बड़े अपग्रेड देखने को मिल सकते हैं जिसमें ज्यादा पावरफुल प्रोसेसर, बेहतर कैमरे और नया डिजाइन मिल सकता है। हालांकि iPhone 16 पहले से ही बेहतरीन फीचर्स के साथ एक दमदार परफॉर्मर डिवाइस है और नेक्स्ट GEN के आने पर इसकी कीमत कम हो सकती है। तो, आपके लिए कौन-सा मॉडल बेस्ट है? चलिए आज इसी के बारे में जानें

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्यों iPhone 17 का इंतजार करना सही?

    • iPhone 17 सीरीज के सभी मॉडल में पहली बार 120Hz प्रोमोशन डिस्प्ले मिल सकता है। प्रोमोशन बेहतर एनिमेशन, बेहतर रिस्पॉन्सिवनेस और स्मूथ स्क्रॉलिंग ऑफर करेगा।
    • रिपोर्ट के अनुसार, कैमरा लेआउट में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। Apple iPhone 17 Air और 17 Pro मॉडल के लिए नए कैमरा मॉड्यूल आ सकता है।
    • पूरे iPhone 17 लाइनअप में वाई-फाई 7 मिलेगा। इसलिए, लो लेटेंसी, फास्ट स्पीड और बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। ब्लूटूथ 5.3 से एयरपॉड्स और स्मार्ट होम गैजेट और भी फास्ट कनेक्ट होंगे।  
    • अगर आपको स्लिम फोन पसंद है तो आपके पास इस बार एक नया ऑप्शन iPhone 17 Air होगा जो अब तक का सबसे पतला iPhone होने की उम्मीद है।
    • यही नहीं iPhone 17 Pro Max में तो कैमरा डिपार्टमेंट में बहुत बड़ा अपग्रेड होगा, जिसमें मौजूदा 12-मेगापिक्सल सेंसर की जगह 48-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। जबकि एक नया 24 MP का फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है।

    iPhone 16 क्यों खरीदना अभी सही?

    • अभी देखें तो iPhone 16 किसी भी मामले में पीछे नहीं है। यह A16 चिप पर चलता है और रोजाना के कामों, मल्टीटास्किंग और गेमिंग के लिए बेहतरीन है।  
    • iPhone 16 में डीप फ्यूजन, स्मार्ट HDR और बेहतरीन वीडियो कैपेबिलिटीज के साथ एक बेहतर कैमरा सिस्टम मिलता है। यह पिछले मॉडल की तुलना में एक बड़ा अपग्रेड है।
    • ऐसा भी देखने को मिलता है नए iPhone के लॉन्च होने से पहले मौजूदा मॉडल काफी सस्ते में खरीदने के लिए उपलब्ध हो जाता है। जैसे-जैसे iPhone 17 का लॉन्च करीब आ रहा है, आप iPhone 16 को डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।
    • अगर आप अपने डिवाइस का यूज कॉल, मैसेज, सोशल मीडिया, स्ट्रीमिंग और कभी-कभार फोटो खींचने के लिए करते हैं, तो iPhone 16 एक बेस्ट फोन है।

    iPhone 16 Vs iPhone 17: कौन-सा खरीदें?

    यह फैसला पूरी तरह से आपकी प्रिऑरिटीज पर डिपेंड करता है। अगर आप लेटेस्ट डिजाइन और ज्यादा परफॉरमेंस इम्प्रूवमेंट वाला नया डिवाइस चाहते हैं या बस Apple की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी को एक्सपीरियंस करना चाहते हैं, तो iPhone 17 इंतजार करने लायक हो सकता है। खासकर अगर आपको प्रोमोशन, कैमरा ओवरहाल या पतला डिजाइन चाहिए। हालांकि अभी iPhone 16 भी एक बढ़िया ऑप्शन है जो कुछ प्लेटफॉर्म पर तो सस्ते में भी मिल रहा है। यही नहीं फोन में एप्पल के सभी लेटेस्ट AI फीचर्स भी मिल रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: iOS 19 के साथ पूरी तरह बदल जाएगा आपका iPhone, नए कंट्रोल सेंटर से लेकर जानें क्या-क्या बदलेगा