Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iOS 19 के साथ पूरी तरह बदल जाएगा आपका iPhone, नए कंट्रोल सेंटर से लेकर जानें क्या-क्या बदलेगा

    जल्द ही एप्पल अपने आईफोन्स के लिए नया iOS 19 अपडेट ला रहा है जिसके साथ आपको नए फीचर्स और बड़ा डिजाइन चेंज देखने को मिलने वाला है। कैमरा ऐप से लेकर कंपनी कंट्रोल सेंटर तक इस बार काफी कुछ बदलने की तैयारी में है। इस नए OS की पहली झलक 9 जून को देखने को मिल सकती है। चलिए जानते हैं नए OS अपडेट में क्या-क्या बदलेगा

    By Sameer Saini Edited By: Sameer Saini Updated: Tue, 08 Apr 2025 11:11 AM (IST)
    Hero Image
    Apple iOS 19 को पेश करने की तैयारी में है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एक तरफ एप्पल नई आईफोन 17 सीरीज पर काम कर रहा है जिसमें कई बड़े हार्डवेयर अपग्रेड देखने को मिलने वाले हैं तो दूसरी तरफ कंपनी iOS 19 को पेश करने की तैयारी में है। इस नए OS अपग्रेड के साथ आईफोन का सॉफ्टवेयर और भी बेहतर होने जा रहा है। ऐसा कहा जा रहा है कि कंपनी नए अपडेट के साथ आईफोन का इंटरफेस पूरी तरह बदल सकती है। इसमें नए आइकॉन से लेकर एक नया कंट्रोल सेंटर और कैमरा ऐप में बदल समेत काफी कुछ नया देखने को मिल सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी इस नए OS का स्टेबल वर्जन अपकमिंग 17 सीरीज के साथ रोल आउट कर सकती है जबकि बीटा वर्जन हमें जून में देखने को मिल सकता है। हालांकि बीटा रिलीज से पहले ही OS में क्या-क्या चेंज देखने को मिलने वाला है इसके लीक्स सामने आ गए हैं। YouTube चैनल Front Page Tech ने एक नए वीडियो में बताया है कि आने वाले iOS 19 में किस तरह बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...

    iOS 19 में क्या-क्या मिलेगा नया?

    iOS 19 के कॉन्सेप्ट रेंडर को शेयर करने वाला एक नया वीडियो सामने आया है, जो Apple के इंटरनल सोर्स से लीक किए गए आने वाले सॉफ्टवेयर के रियल फुटेज पर बेस्ड है। इसे देखकर ऐसा लग रहा है कि नए iOS का लुक काफी हद तक VisionOS जैसा होने वाला है। इंटरफेस में ट्रांसपेरेंसी दिखेगी जिसमें बटन, मेनू और नोटिफिकेशन जैसे एलिमेंट मिरर की तरह दिखाई देते हैं।

    कैमरा ऐप में बदलाव

    लीक्स में बताया गया है कि iPhone के लिए इस बार नए अपडेट में एक बिल्कुल नया कैमरा ऐप आ रहा है जिसमें स्क्रीन पर बटन तैरते हुए दिखाई देंगे। इससे पहले इसी टिपस्टर ने अपडेट किए गए कैमरा ऐप के रीक्रिएटेड विज़ुअल भी शेयर किए थे, जिसके बारे में माना जा रहा है कि यह iOS 19 के साथ आएगा। यही नहीं iOS 19 के साथ लॉक स्क्रीन पर फ्लैशलाइट और कैमरा शॉर्टकट को भी नया लुक दिया गया है।

    कंट्रोल सेंटर भी बदला

    लीक्स के अनुसार, iOS 19 में गोल ऐप आइकन भी देखने को मिल सकते हैं। साथ ही कंपनी इस बार नए अपडेट में ऐप स्टोर, ऐप्पल म्यूजिक, ऐप्पल टीवी, मैसेज और फोन जैसे कई नेटिव ऐप्स को भी डिजाइन के मामले में बदलने जा रही है। इसके साथ ही नए iOS में कंट्रोल सेंटर भी बदला बदला सा दिख रहा है जिसमें वॉल्यूम और ब्राइटनेस के आइकॉन को थोड़ा बदला गया है। बता दें कि iOS 19 का पहला डेवलपर बीटा 9 जून को Apple के WWDC में पेश किया जा सकता है, जिसके बाद सितंबर में स्टेबल वर्जन रिलीज होने की उम्मीद है।

    यह भी पढ़ें: iOS 19 के साथ बदल जाएगा iPhone का पूरा Look, जानिए क्या कुछ मिलेगा नया