Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Apple Event से पहले सामने आई iPhone 17 सीरीज की कीमत, iPhone 17 Pro Max होगा सबसे महंगा?

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 04:04 PM (IST)

    खबर है कि iPhone 17 सीरीज 9 सितंबर 2025 को लॉन्च होगी जिसका प्री-ऑर्डर 12 सितंबर से शुरू हो सकता है। iPhone 17 के बेस मॉडल की कीमत 89990 रुपये से शुरू हो सकती है जबकि iPhone 17 Pro Max सबसे महंगा मॉडल होगा जिसकी कीमत 164990 रुपये तक जा सकती है। इस सीरीज में चार मॉडल शामिल होंगे जिनमें लेटेस्ट iOS 26 और A19 प्रोसेसर मिलेगा।

    Hero Image
    Apple Event से पहले सामने आई iPhone 17 सीरीज की कीमत, iPhone 17 Pro Max होगा सबसे महंगा?

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। iPhone 17 सीरीज आज रात 9 सितंबर 2025 को “Awe Dropping” इवेंट में लॉन्च होने जा रही है। इवेंट का ग्लोबल लेवल पर 10:30 PM IST पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार iPhone 17 का प्री-ऑर्डर 12 सितंबर से शुरू हो सकता है जबकि इसकी पहली सेल 19 सितंबर से शुरू हो सकती है। हालांकि इस वक्त काफी एप्पल फैंस नए वाले iPhone 17 की कीमत जानने के लिए एक्ससिटेड हैं, क्योंकि नई सीरीज पिछले साल के iPhone 16 की तुलना में ज्यादा महंगी हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि भारत में iPhone 17 के बेस मॉडल का प्राइस 89,990 रुपये से शुरू हो सकता है, जबकि iPhone 17 Pro की कीमत 1,24,990 रुपये के करीब जा सकती है। इसके अलावा सीरीज का सबसे तगड़ा मॉडल iPhone 17 Pro Max लगभग 1,64,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च हो सकता है, जिससे यह भारत में एप्पल का अब तक का सबसे महंगा डिवाइस बन जाएगा। जबकि iPhone 17 Air की कीमत 99,990 रुपये के आसपास हो सकती है।

    सीरीज में चार मॉडल होंगे शामिल

    Apple की नई वाली आईफोन 17 सीरीज में भी इस बार चार मॉडल शामिल होंगे जिसमें iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max शामिल होने वाला है। इन सभी डिवाइस में लेटेस्ट iOS 26 और एप्पल का और भी पावरफुल A19 और A19 Pro प्रोसेसर मिलेगा। इन अपग्रेड के साथ फोन की परफॉर्मेंस नेक्स्ट लेवल पर पहुंच जाएगी। इतना ही नहीं इस साल रेगुलर iPhone 17 में भी ProMotion 120Hz डिस्प्ले मिल सकती है जो अभी तक Pro वेरिएंट में ही मिलती है।

    48MP का सिंगल रियर कैमरा

    डिजाइन लैंग्वेज तो जानी-पहचानी लग सकती है, लेकिन कैमरा लेआउट अलग-अलग मॉडल्स में बदला हुआ दिख सकता है। iPhone 17 Air तो एप्पल का अब तक का सबसे पतला आईफोन भी हो सकता है जो सभी एप्पल फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींच सकता है। डिवाइस की मोटाई सिर्फ 5.5 मिमी हो सकती है, जिसमें 6.6 इंच का OLED डिस्प्ले और 48MP का सिंगल रियर कैमरा मिल सकता है।

    यह भी पढ़ें- iOS 26 का लिक्विड ग्लास अपडेट कब मिलेगा? लिस्ट में देखें आपका iPhone है या नहीं