Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Flipkart Big Billion Days सेल के विज्ञापन में दिखा iPhone 17 Pro Max, जानें इस बार क्या खास

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 10:31 AM (IST)

    एप्पल अपने आगामी Awe ड्रॉपिंग इवेंट में iPhone 17 सीरीज पेश कर सकता है। लॉन्च से पहले iPhone 17 Pro Max की झलक Flipkart के विज्ञापन में दिखी। विज्ञापन में फराह खान के हाथ में एक ऐसा आईफोन दिखा जिसका डिजाइन iPhone 17 Pro Max से मिलता-जुलता है। फोन में हॉरिजॉन्टल कैमरा मॉड्यूल और तीन रियर कैमरे हैं।

    Hero Image
    Flipkart Big Billion Days सेल के विज्ञापन में दिखा iPhone 17 Pro Max, जानें इस बार क्या खास

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एप्पल इन दिनों अपने Awe ड्रॉपिंग इवेंट की तैयारी में लगा है, जो 9 सितंबर को होने वाला है। रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा है कि कंपनी इस इवेंट के दौरान अपनी नई iPhone 17 सीरीज को पेश कर सकती है। हालांकि इस लॉन्च से पहले एक बार फिर iPhone 17 Pro Max की एक झलक देखने को मिली है। खास बात यह है कि इस बार फोन की ये झलक Flipkart के एक विज्ञापन में देखने को मिली है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानें...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल हाल ही में Flipkart ने अपनी आगामी Big Billion Days सेल का एक स्टार-स्टडेड ट्रेलर रिलीज किया है, इस विज्ञापन में आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, अनुभव सिंह बस्सी, अमन गुप्ता और कई अन्य पॉपुलर सेलिब्रिटीज नजर आ रहे हैं। हालांकि इन मशहूर हस्तियों ने उस वक्त यूजर्स का ध्यान अपनी तरफ खींचा जब फराह खान के हाथ में नया वाला आईफोन दिखाई दिया।

    हॉरिजॉन्टल कैमरा मॉड्यूल

    वह जिस डिवाइस को पकड़े हुए दिखाई दे रही हैं, वह एक वाइट कलर का iPhone है जिसमें तीन रियर कैमरा दिखाई दे रहे हैं और और हॉरिजॉन्टल कैमरा मॉड्यूल दिख रहा है। इसका डिजाइन नए वाले अपकमिंग iPhone 17 Pro Max से काफी ज्यादा मिलता-जुलता लग रहा है जो कई रिपोर्ट्स में सामने आ चूका है। हालांकि कंपनी ने अभी तक कुछ भी कन्फर्म नहीं किया है, लेकिन फ्लिपकार्ट के विज्ञापन ने Apple के 9 सितंबर के इवेंट से पहले iPhone 17 Pro Max के डिजाइन का खुलासा कर दिया है।

    Apple iPhone 17 Pro Max में क्या होगा खास?

    एप्पल के इस अपकमिंग iPhone 17 Pro Max में इस बार भी 120Hz प्रोमोशन डिस्प्ले मिल सकता है जिसका साइज 6.9-इंच होने वाला है। ये एक OLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है। इसके अलावा इस डिवाइस में एप्पल का सबसे पावरफुल A19 Pro चिप मिलने की उम्मीद है और एप्पल इंटेलिजेंस फीचर्स से लैस होगा।

    इतना ही नहीं फोन में इस बार 50W MagSafe चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। साथ ही डिवाइस 5,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आ सकता है। कैमरा की बात करें तो डिवाइस ट्रिपल 48MP रियर कैमरा सेटअप से लैस हो सकता है, जबकि सेल्फी के लिए डिवाइस में सामने की तरफ 24MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।

    यह भी पढ़ें- iPhone 17, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max की क्या होगी कीमत? 9 सितंबर को होंगे लॉन्च

    comedy show banner