iPhone 17, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max की क्या होगी कीमत? 9 सितंबर को होंगे लॉन्च
Apple ने अपनी आगामी iPhone 17 सीरीज 9 सितंबर को लॉन्च होने वाली है। इस बार कंपनी iPhone 17 Air सहित चार मॉडल पेश कर सकती है। iPhone 17 की शुरुआती कीमत 84990 रुपये होने की संभावना है जबकि iPhone 17 Pro और Pro Max की कीमतें भी बढ़ सकती हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple ने अपनी अपकमिंग iPhone 17 सीरीज के लॉन्च डेट का एलान कर दिया है। कंपनी अपने नए आईफोन मॉडल को 9 सितंबर को लॉन्च करेगी। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस साल iPhone के चार मॉडल लॉन्च कर सकती है। एपल इस बार रेगुलर iPhone 17 के साथ कॉम्पैक्ट और लाइटवेट डिजाइन के साथ नया iPhone 17 Air को लॉन्च करेगी। इसके साथ ही दो प्रीमियम मॉडल - iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max पेश करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कंपनी इस बार आईफोन के डिजाइन में कुछ बदलाव कर सकती है।
क्या होगी कीमत?
iPhone 17, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max की कीमत के बारे में दावा किया जा रहा है कि हमेशा की तरह भारत में इनकी कीमत अमेरिका से ज्यादा होगी। एपल के अपकमिंग iPhone 17 लाइनअप के सभी मॉडल की कीमत इस बार कुछ ज्यादा होने की संभावना है।
पिछले कुछ सालों से कंपनी अपने स्टेंडर्ड iPhone मॉडल को भारत में 79,990 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च करती है। इस बार iPhone 17 को 84,990 रुपये की स्टार्टिंग प्राइस के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है।
iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max की कीमत में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है। iPhone 17 Pro को भारत में 1,24,990 रुपये की शुरुआती कीमत में लया जा सकता है। वहीं बात करें iPhone 17 Pro Max की तो इसकी कीमत 1,50,000 रुपये हो सकती है। पिछले साल iPhone 16 Pro Max को 1,44,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था।
iPhone 17 सीरीज कब होगी लॉन्च?
Apple अपकमिंग iPhone 17 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी पूरी कर चुका है। इस सीरीज के सभी मॉडल 9 सितंबर 2025 को रात 10:30 बजे लॉन्च होंगे। एपल के इस इवेंट को Apple की वेबसाइट, Apple TV और कंपनी के YouTube चैनल के साथ-साथ सोशल मीडिया हैंडल पर लाइव देखा जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।