Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone 17 Pro Camera Details: iPhone 17 Pro और Pro Max के टॉप 5 कैमरा फीचर्स, जो इसे बनाते हैं सबसे एडवांस

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 07:00 AM (IST)

    एप्पल ने अपने Awe Dropping इवेंट में iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max लॉन्च किए। प्रो मॉडल्स में बड़े कैमरा अपग्रेड दिए गए हैं जिससे फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी में प्रोफेशनल रिजल्ट मिलेंगे। इसमें तीन 48MP Fusion कैमरे हैं जो शार्प और डिटेल्ड फोटो कैप्चर करते हैं। अपडेटेड Photonic Engine से फोटो में बेहतर डिटेल्स और कम नॉइस मिलेगी।

    Hero Image
    iPhone 17 Pro और Pro Max के टॉप 5 कैमरा फीचर्स, जो इसे बनाते हैं सबसे एडवांस

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एप्पल ने Awe Dropping इवेंट में अपने नए iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max को लॉन्च कर दिया है। हर बार की तरह इस बार भी प्रो मॉडल्स में बड़े कैमरा अपग्रेड दिए गए हैं जिसमें कंपनी कैमरा टेक्नोलॉजी को नेक्स्ट लेवल पर ले गई है। कंपनी का दावा है कि यह अब तक का सबसे एडवांस iPhone कैमरा सिस्टम है, जो न सिर्फ फोटोग्राफी बल्कि वीडियोग्राफी में भी प्रोफेशनल-ग्रेड रिजल्ट दे सकता है। आइए जानते हैं iPhone 17 Pro के टॉप 5 कैमरा फीचर्स...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आठ प्रो लेंस का एक्सपीरियंस एक फोन में

    इस बार कंपनी ने iPhone 17 Pro में तीन 48MP Fusion कैमरे दिए हैं, जो शार्प और डिटेल्ड फोटो कैप्चर कर सकते हैं। यानी कंपनी ने इस बार पुराने 12MP वाले कैमरा को भी अपग्रेड करके 48MP कर दिया है। यह नया टेलीफोटो कैमरा बड़े सेंसर और टेट्रा प्रिज्म डिजाइन के साथ आता है। इससे यूजर्स को 100mm पर 4x ऑप्टिकल जूम और 200mm पर 8x ऑप्टिकल जूम पर फोटो क्लिक कर सकते हैं, जो iPhone पर अब तक का सबसे लंबा जूम सपोर्ट है।

    बेहतर Photonic Engine

    नए वाले आईफोन के प्रो मॉडल में अपडेटेड Photonic Engine इस्तेमाल किया गया है जो ज्यादा मशीन लर्निंग का यूज करता है, जिससे फोटो में नैचुरल डिटेल्स, बेहतर कलर और कम नॉइस देखने को मिलेगी। इतना ही नहीं प्रो मॉडल में 40x तक डिजिटल जूम और नए Photographic Styles भी दिए गए हैं, जिनमें Bright मोड खासतौर पर स्किन टोन और कलर वाइब्रेंस को बेहतर कर सकता है।

    फ्रंट कैमरा भी हुआ बेहतर

    iPhone 17 Pro सीरीज का पहला स्क्वायर-शेप सेंसर वाला 18MP फ्रंट कैमरा वाइडर फील्ड ऑफ व्यू ऑफर कर रहा है। यानी इस फोन में आपको बेहतर ग्रुप सेल्फी मिलेगी जिसके लिए डिवाइस AI की मदद से ऑटोमेटिक फ्रेम को बढ़ा भी सकता है। खास बात यह है कि अब फ्रंट कैमरा से 4K HDR अल्ट्रा-स्टेबल वीडियो तक रिकॉर्ड कर सकते हैं और साथ ही डिवाइस में व्लॉग करने वालों के लिए तो Dual Capture फीचर भी दिया गया है जो एक साथ फ्रंट और रियर कैमरा से शूटिंग की सुविधा देता है।

    वीडियो क्वालिटी में क्या बदला?

    नए वाले iPhone 17 Pro में अब ProRes RAW, Log 2 और Genlock का भी सपोर्ट दे दिया गया है। Genlock प्रोफेशनल वीडियो प्रोडक्शन में सिंक्रोनाइजेशन के लिए यूज किया जाता है, जिससे मल्टी-कैमरा शूट में परफेक्ट ट्रांजिशन मिल सकता है। फिल्ममेकर्स और कंटेंट क्रिएटर्स के लिए यह फीचर गेम-चेंजर साबित हो सकता है।

    प्रोफेशनल एडिटिंग का मिला सपोर्ट

    खास बात यह है कि नए वाले iPhones सीधे Final Cut Camera और Blackmagic Camera जैसे प्रो-ग्रेड सॉफ्टवेयर के साथ भी कम्पैटिबल हैं। इससे शूटिंग के बाद एडिटिंग वर्कफ्लो और भी आसान और प्रोफेशनल लेवल का मिल जाता है। यानी नए वाले प्रो मॉडल में आपको बाद में एडिटिंग के वक्त भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है।

    यह भी पढ़ें- Apple iPhone 17 लॉन्च: A19 चिपसेट, 24MP सेल्फी कैमरा के साथ मिलेगी बेहतरीन बैटरी लाइफ