भारत से सस्ता इन देशों में मिलेगा iPhone 17, जानिए कहां कितनी है लेटेस्ट आईफोन की कीमत
Apple ने हाल ही में iPhone 17 सीरीज लॉन्च की है जिसमें iPhone 17 iPhone 17 Pro Pro Max और Air मॉडल शामिल हैं। भारत में इनकी प्री-बुकिंग 12 सितंबर से शुरू हो गई है और बिक्री 19 सितंबर से शुरू होगी। iPhone 17 की शुरुआती कीमत 82900 रुपये है जबकि Pro और Pro Max मॉडल की कीमत क्रमश 34900 रुपये और 149900 रुपये है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple ने कुछ दिनों पहले ही iPhone 17 लाइनअप को लॉन्च किया है। कंपनी ने चार नए मॉडल - iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone Air को बिक्री के लिए लेकर आई है। iPhone 17 सीरीज के सभी मॉडल इस बार 256GB की स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। नए आईफोन के सभी मॉडल की प्री-बुकिंग भारत में 12 सितंबर से शुरू हो गए हैं। इनकी बिक्री 19 सितंबर से शुरू होनी है।
एपल ने इस साल अपने सभी मॉडल की कीमतों में बढ़ोतरी की है। iPhone 17 की शुरुआती कीमत 82,900 रुपये है। वहीं iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max की शुरुआती कीमत क्रमश: 34,900 रुपये और 1,49,900 रुपये है। वहीं, अमेरिका और दूसरे मार्केट की तुलना में एपल के आईफोन भारत में कुछ ज्यादा महंगे हैं। अगर आप नया आईफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको अलग-अलग मार्केट में इनकी कीमत के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
ग्लोबल मार्केट में iPhone 17 की कीमत
- iPhone 17 को अमेरिका में 70,500 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। दुबई में इसकी कीमत 81,700 रुपये, यूके में 87,900 रुपये और वियतनाम में 128,800 रुपये है।
- iPhone Air की बात करें तो इसे अमेरिका में 88,200 रुपये, दुबई में 103,300 रुपये, यूके में 109,900 रुपये और वियतनाम में 105,400 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है।
- iPhone 17 Pro को अमेरिका में 97,000 रुपये, दुबई में 113,000 रुपये, यूके में 120,900 रुपये और वियतनाम में 115,500 रुपये की शुरुआती कीमत में बिक रहे हैं।
- iPhone 17 Pro Max को अमेरिका में 105,800 रुपये, दुबई में 122,500 रुपये, यूके में 131,900 रुपये और वियतना में 125,400 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है।
एपल ने लेटेस्ट iPhone 17 सीरीज को कनाडा, जापान, ऑस्ट्रेलिया और हॉन्गकॉन्ग में भी भारत से कम कीमत में लॉन्च किया है। हालांकि, फ्रांस, जर्मनी और डेनमार्क में इनकी कीमत भारत से ज्यादा है।
भारत से बाहर खरीद सकते हैं आईफोन?
iPhone 17 सीरीज के इंटरनेशनल वर्जन भारत में बिना किसी परेशानी के काम करते हैं। अमेरिकी मॉडल में कंपनी फिजिकल सिम कार्ड नहीं देती है। ये सिर्फ ई-सिम सपोर्ट करते हैं। भारतीय वेरिएंट में यूजर्स को ई-सिम और फिजिकल सिम दोनों का ऑप्शन मिलता है। कुछ इंटरनेशनल आईफोन वेरिएंट कैरियर लॉक होते हैं और ये भारतीय सिम सपोर्ट नहीं करते हैं। एपल अपने प्रोडक्ट पर ग्लोबल वारंटी ऑफर करता है। यानी आप किसी भी देश से प्रोडक्ट खरीदें आपको वारंटी ऑफर की जाती है।
सस्ता आईफोन कहां मिलेगा?
नए आईफोन को सस्ते में खरीदने के लिए सबसे बेस्ट अमेरिका है। यहां iPhone 17 की कीमत 70,500 रुपये, iPhone 17 Pro की कीमत 97,000 रुपये और iPhone 17 Pro Max की कीमत 105,800 रुपये से शुरू होती है। इसके बाद कनाडा में आईफोन की कीमत थोड़ी जाता है। इसके साथ ही हॉन्गकॉन्ग में भी कीमत कम है। अगर आपके दोस्त या परिवार वाले इन देशों से आ रहे हैं तो आपको आईफोन सस्ते में मिल सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।