Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone 17 के बाद अब Apple लॉन्च कर सकता है ये 8 नए प्रोडक्ट्स, लिस्ट में एक नया iPhone भी

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 10:29 AM (IST)

    एप्पल जल्द ही 8 नए प्रोडक्ट लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी लगभग हर प्रोडक्ट केटेगरी में कई बड़े लॉन्च की प्लानिंग कर रही है। M5 चिप वाले नए iPad Pro नए फीचर्स वाला Vision Pro हेडसेट और एयरटैग 2 भी जल्द लॉन्च हो सकते हैं। इसके अलावा M5 चिपसेट वाले मैकबुक प्रो और मैकबुक एयर नए मैक मॉनिटर और iPhone 17e भी लॉन्च होने की उम्मीद है।

    Hero Image
    iPhone 17 के बाद अब Apple लॉन्च कर सकता है ये 8 नए प्रोडक्ट्स

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एप्पल ने पिछले हफ्ते अपनी नई iPhone 17 सीरीज लॉन्च की है। इस बार नई सीरीज में कई बड़े बदलाव किए गए हैं, जैसे प्रो मॉडल के डिजाइन को इस बार बदल दिया गया है, जबकि प्लस मॉडल को बंद करके उसकी जगह बिल्कुल नया स्लिम iPhone Air पेश किया गया है। इतना ही नहीं iPhone 17 लाइनअप के साथ एप्पल ने नई Apple Watches और AirPods भी लॉन्च कर दिए हैं, लेकिन हालिया रिपोर्ट से पता चलता है कि Apple यहीं नहीं रुक रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, ब्लूमबर्ग की हालिया रिपोर्ट्स से पता चलता है कि एप्पल अभी 8 नए प्रोडक्ट लॉन्च करने की तैयारी में है। आने वाले महीनों में और 2026 की शुरुआत तक, कंपनी लगभग हर प्रोडक्ट केटेगरी में कई बड़े लॉन्च की प्लानिंग कर रही है। Apple अगले साल एक नया iPhone भी लॉन्च कर सकता है जो iPhone 17 लाइनअप का सबसे सस्ता मॉडल हो सकता है। चलिए जानते हैं एप्पल और क्या क्या लॉन्च कर सकता है...

    M5 चिप वाले नए iPad Pro

    हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार Apple अक्टूबर की शुरुआत में M5 चिप से लैस iPad Pro को लॉन्च करने की तैयारी में है। जिसमें आपको फास्ट परफॉर्मेंस के साथ लैंडस्केप के अलावा पोर्ट्रेट-फेसिंग फ्रंट कैमरा भी मिल सकता है जो इसे और भी बेहतर बना देगा।

    नए फीचर्स वाला Vision Pro

    ऐसा कहा जा रहा है कि Vision Pro हेडसेट का एक नया मॉडल भी जल्द लॉन्च होगा। इसमें बेहतर प्रोसेसर और नए डिजाइन देखने को मिल सकता है। हालांकि, रिपोर्ट के अनुसार, यह रियल 2nd Gen मॉडल नहीं होगा। पतला और हल्का विजन प्रो 2 अब 2027 में ही लॉन्च होने की उम्मीद है।

    एयरटैग 2

    पहले कहा जा रहा था कि एप्पल आईफोन 17 सीरीज के साथ नए एयर टैग पेश करेगा लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। हालांकि अब एक नई रिपोर्ट में सामने आया है कि जल्द ही 2nd Gen के एयरटैग मार्केट में आने वाले हैं जिसमें एक एडवांस वायरलेस चिप शामिल होगा, जो खोई हुए सामान को ढूंढने में बेहतर रेंज और बेहतर सटीकता प्रदान करेगा।

    नया एप्पल टीवी

    जल्द ही नया एप्पल टीवी भी लॉन्च हो सकता है जो फास्ट प्रोसेसर और N1 चिप और नई वायरलेस टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। यह एप्पल के खास सिरी वॉइस असिस्टेंट और आगामी एप्पल इंटेलिजेंस फीचर्स को भी सपोर्ट कर सकता है।

    होमपॉड मिनी  

    एप्पल जल्द ही एक नया अपडेटेड होमपॉड मिनी भी पेश करने की तैयारी में है, जिसमें फास्ट प्रोसेसर और वॉइस-कंट्रोल फंक्शन का सपोर्ट मिल सकता है। साथ ही नए होमपॉड मिनी में नए कलर ऑप्शन भी मिल सकते हैं।

    M5 चिपसेट वाले मैकबुक प्रो और मैकबुक एयर

    न सिर्फ iPad बल्कि एप्पल नई M5 चिप वाले मैकबुक प्रो अगले साल की शुरुआत में पेश कर सकता है। इसके बाद, मैकबुक एयर को 2026 की पहली तिमाही में M5 के साथ पेश किया जा सकता है।

    नए मैक मॉनिटर

    iPad, मैकबुक प्रो और मैकबुक एयर के अलावा कंपनी जल्द ही दो नए एक्सटर्नल मॉनिटर भी पेश कर सकती है। कम से कम एक इस साल के एन्ड में या 2026 की शुरुआत में लॉन्च हो सकता है।

    iPhone 17e

    एप्पल जल्द ही एक सस्ता आईफोन भी लॉन्च कर सकता है जो iPhone 16e का नेक्स्ट वर्जन होने वाला है। iPhone 17e को देश में 2026 की पहली छमाही में लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें iPhone 17 जैसा ही A19 चिप होने की उम्मीद है।

    यह भी पढ़ें- iOS 26 Update: पुराने iPhone भी आज से बदल जाएंगे, तरीका पहले ही जान लो