Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या iPhone 17 में मिलेगा iPhone 16 से भी बड़ा डिस्प्ले? Pro वाला फील Non-Pro में

    एप्पल इस बार अपनी नई iPhone 17 सीरीज को सितंबर में लॉन्च कर सकता है। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि बेस मॉडल में 6.3 इंच की बड़ी स्क्रीन और 120Hz रिफ्रेश रेट मिल सकता है जो कि अभी तक प्रो मॉडल्स में ही देखने को मिलता है। इसके साथ iPhone 17 Air नाम से एक पतला आईफोन भी आ सकता है। जिसमें सिंगल कैमरा हो सकता है।

    By Sameer Saini Edited By: Sameer Saini Updated: Mon, 30 Jun 2025 08:45 AM (IST)
    Hero Image
    क्या iPhone 17 में मिलेगा iPhone 16 से भी बड़ा डिस्प्ले

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। हर बार की तरह इस बार भी एप्पल अपनी नई iPhone 17 सीरीज को सितंबर के महीने में लॉन्च कर सकता है। इस बार सीरीज में चार मॉडल्स के लॉन्च होने की उम्मीद है, जिसमें रेगुलर iPhone 17, 17 Air, 17 Pro और 17 Pro Max मॉडल शामिल हो सकते हैं, लेकिन इस बार कहा जा रहा है कि कंपनी लाइनअप के स्टैंडर्ड मॉडल को भी अपग्रेड कर सकती है। हालिया रिपोर्ट्स रिपोर्ट से पता चलता है कि इस बार iPhone 17 में बड़ा और स्मूथ डिस्प्ले देखने को मिल सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाने-माने टिप्सटर Digital Chat Station के मुताबिक इस बार बेस iPhone 17 में 6.3 इंच की स्क्रीन देखने को मिल सकती है, जो मौजूदा iPhone 16 Pro में मिलती है। यह पहली बार नहीं है जब लीक्स में डिस्प्ले का साइज बड़ा होने का दावा किया गया हो। पिछली रिपोर्ट में भी कहा गया था कि 2025 में कंपनी iPhones के डिस्प्ले में बदलाव कर सकती है। अब लेटेस्ट लीक्स में भी ऐसे ही दावे किए जा रहे हैं। ऐसे में हमें अब नॉन-प्रो मॉडल में भी बड़ा डिस्प्ले देखने को मिल सकता है, जिसमें 120hz तक का रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है।

    सामने आया iPhone 17 का स्क्रीन साइज

    इसके अलावा, हाल ही में अमेजन इंडिया पर एक टेम्पर्ड ग्लास भी लिस्ट किया गया था, जिसमें बताया गया था कि यह टेम्पर्ड ग्लास आईफोन 17 और 17 प्रो के साथ iPhone 16 प्रो के लिए भी कम्पैटिबल है। हालांकि इस लिस्टिंग को कुछ ही देर में हटा लिया गया, लेकिन इससे इस बात की जानकारी मिलती है कि नए मॉडल का डिस्प्ले साइज क्या हो सकता है।

    फोन में सबसे बड़ा बदलाव यह माना जा रहा है कि आईफोन 17 में 120Hz प्रोमोशन डिस्प्ले मिल सकती है जो एक LTPO OLED डिस्प्ले हो सकती है। एप्पल फिलहाल प्रो मॉडल में ही ऐसी डिस्प्ले देता है, लेकिन इस बार नॉन-प्रो मॉडल में भी स्मूथ डिस्प्ले देखने को मिल सकती है।

    आ रहा सबसे पतला iPhone भी

    इसके अलावा Apple इस बार सबसे पतला iPhone भी पेश कर सकता है, जिसे iPhone 17 Air के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। हालिया रिपोर्ट्स में इसका संभावित डिजाइन भी सामने आया है, जिसमें कहा जा रहा है कि यह फोन हाल ही में लॉन्च हुए Samsung Galaxy S25 Edge को टक्कर दे सकता है।

    हालांकि, कंपनी इस डिवाइस में कुछ फीचर्स को कम भी कर सकती है, जैसे कि यह डिवाइस सिंगल कैमरे के साथ आ सकता है और इसकी बैटरी कैपेसिटी भी कम हो सकती है। हालांकि, परफॉर्मेंस के मामले में यह डिवाइस दमदार रहने वाला है। स्लिम फोन पसंद करने वाले लोगों को यह फोन काफी पसंद आने वाला है।

    यह भी पढ़ें: Apple iPhone 17 सीरीज की सितंबर में होगी लॉन्चिंग, देखने को मिलेंगे कई बदलाव