Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone 17 के कंपोनेंट्स पहुंचे भारत, अगस्त में मास प्रोडक्शन शुरू होने की उम्मीद: रिपोर्ट

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 08:00 AM (IST)

    Apple की iPhone 17 सीरीज जल्द ही दुनियाभर में लॉन्च हो सकती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 17 के कंपोनेंट्स भारत में एक कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर की फैसिलिटी में पहुंच चुके हैं जिसका इस्तेमाल इस महीने ट्रायल प्रोडक्शन के लिए हो सकता है। Foxconn ने चीन से iPhone 17 के कंपोनेंट्स इम्पोर्ट किए हैं। iPhone 17 मॉडल्स का मास प्रोडक्शन भारत और चीन में अगस्त में शुरू हो सकता है।

    Hero Image
    Apple की iPhone 17 series को आने वाले महीनों में लॉन्च किया जा सकता है। Photo- iPhone 16 Series.

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। उम्मीद है कि Apple की iPhone 17 स्मार्टफोन सीरीज जल्द ही भारत और ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च की जा सकती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, क्यूपर्टिनो बेस्ड कंपनी के अगले फोन्स के लिए पार्ट्स भारत में एक कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर की फैसिलिटी में पहुंच चुके हैं। इन कंपोनेंट्स का इस्तेमाल इस महीने iPhone 17 लाइनअप के ट्रायल प्रोडक्शन के लिए हो सकता है, जबकि अगले महीने मास प्रोडक्शन शुरू होने की उम्मीद है। Apple ने भारत में पहली बार iPhone SE के साथ मैन्युफैक्चरिंग शुरू की थी और कंपनी ने हाल ही में देश में प्रोडक्शन को और बढ़ाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone 17 ट्रायल प्रोडक्शन जुलाई में शुरू होने की उम्मीद

    द इकोनॉमिक टाइम्स द्वारा देखे गए कस्टम्स डेटा के मुताबिक, Foxconn (Hon Hai Precision Industry Co Ltd) ने पिछले महीने चीन से iPhone 17 के कॉम्पोनेंट्स इंपोर्ट किए। ये कंपोनेंट्स iPhone 16 और पुराने iPhone 14 के पार्ट्स की शिपमेंट का एक छोटा हिस्सा थे, जो भारत में इन फोन्स की डिमांड के कारण अभी भी प्रोडक्शन में हैं।

    Foxconn द्वारा इम्पोर्ट किए गए कंपोनेंट्स की मात्रा बताती है कि कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर जल्द ही भारत में iPhone 17 सीरीज का ट्रायल मैन्युफैक्चरिंग शुरू करेगा। Apple के पिछले लॉन्च शेड्यूल को देखें तो iPhone 16 लाइनअप के सक्सेसर्स की सितंबर में अनवील होने की संभावना है। रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 17 मॉडल्स का मास प्रोडक्शन भारत और चीन में अगस्त में शुरू हो सकता है।

    Apple कथित तौर पर iPhone 17 के रेगुलर मॉडल का मैन्युफैक्चरिंग भारत और चीन में एक साथ शुरू करने की योजना बना रहा है, जैसा कि उसने 2024 में iPhone 16 सीरीज के साथ किया था। कंपनी ने इस साल की शुरुआत में भारत में प्रोडक्शन बढ़ाया, ताकि अमेरिका में iPhone की डिमांड को पूरा किया जा सके, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चीन पर टैरिफ्स लगाए थे।

    क्यूपर्टिनो बेस्ड कंपनी सितंबर में iPhone 17, iPhone 17 Pro, और iPhone 17 Pro Max के साथ-साथ एक नया iPhone 17 Air (या iPhone 17 Slim) मॉडल लॉन्च कर सकती है। ये अब तक का सबसे पतला फोन होगा और कथित तौर पर iPhone 16 Plus का सक्सेसर होगा।

    हालांकि iPhone 17 का डिजाइन कंपनी के मौजूदा iPhone 16 मॉडल से काफी मिलता-जुलता बताया जा रहा है, लेकिन iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max में री-डिजाइन्ड रियर कैमरा मॉड्यूल हो सकता है, जैसा कि कई लीक में दावा किया गया है। नए iPhone 17 Air में सिंगल रियर कैमरा होने की बात कही गई है और लाइनअप के सभी चार मॉडल्स में कथित तौर पर हाई रिफ्रेश रेट के साथ OLED डिस्प्ले होंगे।

    यह भी पढ़ें: YouTube ने कर दी छोटे कंटेंट क्रिएटर्स की मौज! जमकर मिलेंगे व्यूज, लॉन्च किया Hype फीचर