Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone 16 यूजर्स की बल्ले-बल्ले, iOS 26 अपडेट के साथ मिलेगा ये खास तोहफा

    एपल आईफोन 16 यूजर्स के लिए बड़ा सरप्राइज लेकर आ रहा है जो iOS 26 अपडेट के साथ मिलेगा। रिपोर्ट्स के अनुसार आईफोन 16 को मेजर चार्जिंग अपग्रेड मिल सकता है जिसमें थर्ड पार्टी Qi2-सर्टिफाइड चार्जर के साथ वायरलेस चार्जिंग स्पीड बढ़ाई जा सकती है। iOS 26 बीटा अपडेट में iPhone 16 सीरीज के लिए Qi 2.2 सपोर्ट स्पॉट किया गया है।

    By Subhash Gariya Edited By: Subhash Gariya Updated: Mon, 25 Aug 2025 08:00 PM (IST)
    Hero Image
    iPhone 16 को iOS 26 अपडेट में मिलेगा चार्जिंग अपग्रेड!

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple को लेकर खबर है कि कंपनी iPhone 16 यूजर्स को बड़ा सरप्राइज देने की तैयारी कर रहा है। यह सरप्राइज यूजर्स को अपकमिंग iOS 26 Update के साथ मिलेगा। एपल जल्द ही अपने पुराने-जेनरेशन आईफोन मॉडल के लिए नया सॉफ्टवेयर का स्टेबल वर्जन लॉन्च करने वाला है। यह नया सॉफ्टवेयर वर्जन लिक्विड ग्लास यूआई, एपल इंटेलिजेंस फीचर और दूसरे फीचर्स के साथ लॉन्च करने वाला है। रिपोर्ट्स की मानें तो iPhone 16 यूजर्स को मेजर चार्जिंग अपग्रेड मिल सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iOS 26 अपडेट में एपल थर्ड पार्टी Qi2-सर्टिफाइड चार्जर के साथ iPhone 16 मॉडल की वायरलेस चार्जिंग स्पीड बढ़ा सकता है। इस अपग्रेड को iOS 26 बीटा अपडेट में स्पॉट किया गया है।

    iPhone 16 मॉडल को iOS 26 में मिलेगा चार्जिंग अपग्रेड

    Macrumors की रिपोर्ट के मुताबिक, iOS 26 बीटा अपडेट में iPhone 16 सीरीज के लिए Qi 2.2 के सपोर्ट को स्पॉट किया गया है। यानी iPhone 16 के सभी मॉडल अब थर्ड पार्टी Qi2 चार्जर के साथ 25W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करेंगे। इससे पहले फास्ट चार्जिंग के लिए आईफोन यूजर्स को Apple MagSafe चार्जर का यूज करना होता था।

    थर्ड पार्टी चार्जर के लिए वायरलेस चार्जिंग की स्पीड 15W तय की गई थी। इस अपडेट के बाद iPhone 16 यूजर्स Qi2 स्टेंडर्ड वाले वायरलेस चार्जिंग के साथ फास्ट चार्जिंग का लाभ ले पाएंगे।

    आईफोन 16 यूजर्स के साथ-साथ iPhone 17 सीरीज के मॉडल के लिए भी यह गुड न्यूज हो सकती है। नए मॉडल में भी Qi2.2 स्टेंडर्ड चार्जिंग के साथ 25W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट सपोर्ट करेंगे। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कंपनी इस बार अपने डिवाइसेस में 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट एड कर सकती है। फिलहाल इसे लेकर कुछ भी कन्फर्म नहीं है।

    कब रिलीज होगा iOS 26

    iOS 26 को एपल अपने लेटेस्ट iPhone 17 सीरीज के साथ सितंबर में लॉन्च करेगा। एपल ने अभी तक अपने लॉन्च इवेंट का एलान नहीं किया है। संभव है कि कंपनी 9 सितंबर को आईफोन 17 सीरीज लॉन्च कर सकती है। नए मॉडल iPhone 17 के साथ ही रिलीज किए जाएंगे। इसके बाद कंपनी पुराने डिवाइसेस के लिए अपडेट रिलीज करेगी।

    यह भी पढ़ें- Apple का पहला फोल्डेबल फोन अगले साल हो सकता है लॉन्च, जानें क्या कुछ हो सकता है खास