Apple का पहला फोल्डेबल फोन अगले साल हो सकता है लॉन्च, जानें क्या कुछ हो सकता है खास
ऐसी चर्चा है कि Apple पहली बार अपना फोल्डेबल iPhone लॉन्च करने की तैयारी में है जिसे फिलहाल इंटरनली Project V68 कहा जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका मास प्रोडक्शन 2026 की शुरुआत में शुरू होगा और ऑटम सीजन में लॉन्च की उम्मीद है। मिली जानकारी के मुताबिक ये Samsung की Fold सीरीज जैसा बुक-स्टाइल फोल्डिंग मैकेनिज्म अपनाएगा।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple अपने पहले फोल्डेबल iPhone को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, जिसे कथित तौर पर इंटरनली Project V68 कहा जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक इसका मास प्रोडक्शन 2026 की शुरुआत में शुरू होगा, जिसके बाद ऑटम में ये रिलीज होगा। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक ये हैंडसेट बुक-जैसे फोल्डिंग मैकेनिज्म को अपनाएगा, जो Samsung के फोल्डेबल लाइनअप जैसा होगा। अनफोल्ड होने पर ये एक कॉम्पैक्ट टैबलेट की तरह काम करेगा। डिवाइस में चार कैमरे होने की भी चर्चा है- एक फ्रंट-फेसिंग लेंस, एक इंटरनल सेंसर और बैक पर डुअल-कैमरा एरे।
Apple iPhone Fold 5G डिजाइन और डिस्प्ले
रिपोर्ट्स के मुताबिक Apple अपने आने वाले फोल्डेबल iPhone के लिए ब्लैक और वाइट फिनिश पर एक्सपेरिमेंट कर रहा है। डिवाइस में बुक-स्टाइल फॉर्म फैक्टर दिया जा सकता है, जो खुलने पर बड़ा इनर डिस्प्ले दिखाएगा। एनालिस्ट Ming-Chi Kuo का अनुमान है कि हैंडसेट में 5.5-इंच की कवर स्क्रीन और अंदर 7.8-इंच का फोल्डेबल पैनल होगा। तुलनात्मक तौर पर बात करें तो Samsung का Galaxy Z Fold7 8-इंच का इनर डिस्प्ले और 6.5-इंच का एक्सटर्नल स्क्रीन ऑफर करता है।
Apple का फोल्डेबल iPhone और Samsung का अपकमिंग Galaxy Z Fold8 दोनों ऐसे इनर डिस्प्ले के साथ आने की संभावना है जो विजिबल क्रीज को खत्म करेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक Appel के लिए ये एक लेजर-परफोरेटेड मेटल सपोर्ट प्लेट से संभव होगा, जो रिपीटेड फोल्डिंग से आने वाले स्ट्रेन को डिस्ट्रिब्यूट करने में मदद करेगा।
Apple iPhone Fold 5G का कैमरा
रिपोर्ट के मुताबिक Apple का पहला फोल्डेबल iPhone कुल चार कैमरे शामिल कर सकता है- एक फ्रंट-फेसिंग सेंसर, एक इंटरनल कैमरा और बैक पर डुअल-लेंस सेटअप। दिलचस्प बात ये है कि डिवाइस में फिजिकल सिम ट्रे नहीं दिए जाने की जानकारी मिली है और ये Face ID की बजाय Touch ID पर डिपेंड कर सकता है, जिसे कई यूजर्स आज के iPhones के मुकाबले एक स्टेप बैक मान सकते हैं।
Apple iPhone Fold 5G की भारत में संभावित कीमत
Apple का पहला फोल्डेबल iPhone एक प्रीमियम डिवाइस के तौर पर लॉन्च हो सकता है, जिसकी कीमत करीब $2,000 यानी लगभग 1.72 लाख रुपये हो सकती है। इससे पहले की रिपोर्ट्स ने एंट्री कॉस्ट $2,300 तक बताई थी, जो कि इंडियन कंज्यूमर्स के लिए लगभग 1.99 लाख रुपये होती।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।