Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone भारत में खरीदें या दुबई से मंगवाएं? जानें कीमत और बचत का पूरा हिसाब

    Updated: Wed, 11 Jun 2025 09:14 AM (IST)

    एप्पल जल्द ही नई आईफोन 17 सीरीज लॉन्च करने वाला है। भारत में आईफोन खरीदने को लेकर लोगों में अक्सर सवाल रहता है कि भारत से खरीदना बेहतर है या विदेश से मंगवाना। दुबई और अमेरिका में आईफोन भारत से सस्ते मिलते हैं लेकिन टैक्स ऑफर और वारंटी जैसे पहलू भी महत्वपूर्ण हैं। दुबई में आईफोन 16 सीरीज की कीमतें और फायदे-नुकसान यहां बताए गए हैं

    Hero Image
    iPhone भारत में खरीदें या दुबई से मंगवाएं

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एक बार फिर एप्पल अपनी नई आईफोन सीरीज लॉन्च करने की तैयार कर रहा है। इस साल भी सितंबर महीने में नई आईफोन 17 सीरीज लॉन्च होने की उम्मीद है लेकिन हर बार जब भी एप्पल नए iPhones लॉन्च करता है, तो भारत में बहुत से लोगों के मन में ये बड़ा सवाल बना रहता है कि आखिर iPhone भारत से खरीदें या विदेश से मंगवाना ज्यादा बेहतर रहेगा? ऐसा देखा गया है कि भारत के मुकाबले दुबई (UAE) और अमेरिका जैसे देशों में मिलने वाले आईफोन काफी ज्यादा सस्ते होते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि फोन खरीदते टाइम सिर्फ उसका प्राइस ही नहीं बल्कि उस पर लग रहे टैक्स, ऑफर्स और वारंटी जैसे कई अहम पहलुओं को भी देखना जरूरी है। ऐसे में आपकी ये कन्फ्यूजन दूर करने के लिए हमने यहां दुबई में iPhone 16 सीरीज की कीमत, भारत की तुलना में लागत में अंतर और इससे जुड़े फायदे और नुकसान के बारे में बताया है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...

    भारत में iPhone 16 सीरीज का प्राइस कितना है?

    • iPhone 16: 79,900 रुपये से शुरू
    • iPhone 16 Plus: 89,900 रुपये से शुरू
    • iPhone 16 Pro: 1,19,000 रुपये से शुरू
    • iPhone 16 Pro Max: 1,44,900 रुपये से शुरू

    दुबई (UAE) में iPhone 16 सीरीज की कीमतें

    • iPhone 16: AED 3399 यानी लगभग 81,000 रुपये है।
    • iPhone 16 Plus: AED 3799 यानी लगभग 91,000 रुपये है।
    • iPhone 16 Pro: AED 4299 यानी लगभग 1,03,000 रुपये है।
    • iPhone 16 Pro Max: AED 5099 यानी लगभग 1,21,000 रुपये है।

    दुबई से iPhone खरीदने के फायदे

    • Pro मॉडल्स पर ज्यादा डिस्काउंट

    ऐसा देखा गया है कि दुबई से iPhone 16 Pro या Pro Max खरीदने पर आप भारत की तुलना में 15,000 से 30,000 रुपये तक बचा सकते हैं।

    • टैक्स पर एडवांटेज

    बता दें कि UAE में GST नहीं लगता, जिससे वहां की कीमतें कम्पेरेटिव रूप से काफी कम होती हैं।

    दुबई से iPhone खरीदने के नुकसान

    • Non-Pro मॉडल्स पर डिस्काउंट नहीं

    अगर प्रो मॉडल की जगह iPhone 16 और 16 Plus जैसे नॉन-प्रो मॉडल्स दुबई जैसे देशों से खरीदने की सोच रहे हैं तो वहां भी आपको भारत जितनी ही कीमत पर ये नॉन प्रो मॉडल मिलेंगे। जबकि कुछ कंडीशन में तो इसका प्राइस ज्यादा भी हो सकता है। जबकि भारत में नॉन प्रो मॉडल्स सेल के दौरान बड़े डिस्काउंट ऑफर्स के साथ लिस्ट होते हैं।

    • नहीं कोई बैंक और एक्सचेंज ऑफर

    भारत में HDFC, ICICI समेत कई ऐसे बैंक हैं जो आईफोन पर काफी जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर करते हैं और साथ ही आप कुछ जगह तो एक्सचेंज डील्स का मजा भी ले सकते हैं लेकिन दुबई जैसे देशों में आपको ये ऑफर्स कम ही मिलेंगे।

    • वारंटी पर भी लिमिट

    वैसे तो एप्पल इंटरनेशनल वारंटी ऑफर करता है, लेकिन कुछ मामलों में फोन की सर्विस उस देश तक लिमिटेड हो सकती है जहां से फोन आपने खरीदा है। ऐसी कंडीशन में आपको भारत में सर्विस मिलना मुश्किल हो सकता है।

    यह भी पढ़ें: Amazon Vs Flipkart: कहां सस्ते में मिल रहा है iPhone 15? फटाफट जानें