Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone 16 Pro: फोटोग्राफी के शौकीनों की आएगी मौज! Apple कर रहा आईफोन 16 में तगड़े कैमरा फीचर्स देने की तैयारी

    Updated: Sun, 12 May 2024 11:40 AM (IST)

    भले ही सीरीज को लेकर एपल ने कुछ भी आधिकारिक अपडेट नहीं दिया है। लेकिन लॉन्च से पहले कई रिपोर्ट्स में इसके स्पेक्स को लेकर जानकारी सामने आ चुकी है। एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक आईफोन 16 प्रो में अपग्रेडेड अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया जाएगा। प्रो और प्रो मैक्स दोनों ही मॉडल में 48MP का अल्ट्रावाइड सेंसर मिलेगा। iPhone 15 Pro में 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है।

    Hero Image
    iPhone 16 Pro में शानदार कैमरा फीचर्स दिए जाएंगे।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple ने हाल ही में हुए Apple Let Loose Event के दौरान आईपैड एयर, आईपैड प्रो, मैजिक की-बोर्ड और पेंसिल प्रो को लॉन्च किया है। इसके अलावा टेक दिग्गज इन दिनों अपनी iPhone 16 सीरीज पर काम कर रही है। कंपनी के नेक्स्ट लाइनअप में बड़ी डिस्प्ले, डेडीकेटेड कैप्चर बटन मिलने की उम्मीद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब iPhone 16 Pro के कैमरा को लेकर डिटेल सामने आई है। फोटोग्राफी एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए कैमरा में कई नए फीचर्स की पेशकश की जा सकती है। आइए जानते हैं कौन हैं वह अपग्रेड है जो कैमरा में देखने को मिलेंगे।

    अपग्रेडेड अल्ट्रा वाइड कैमरा

    भले ही सीरीज को लेकर एपल ने कुछ भी आधिकारिक अपडेट नहीं दिया है। लेकिन, लॉन्च से पहले कई रिपोर्ट्स में इसके स्पेक्स को लेकर जानकारी सामने आ चुकी है। एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, आईफोन 16 प्रो में अपग्रेडेड अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया जाएगा।

    प्रो और प्रो मैक्स दोनों ही मॉडल में कंपनी 48MP का अल्ट्रावाइड सेंसर मिलेगा। वर्तमान में iPhone 15 Pro में 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। आईफोन 16 प्रो के कैमरा से 4k रेजॉल्यूशन में स्पैटियल वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे।

    एक्सपैंडेड ऑप्टिकल जूम

    iPhone 15 Pro Max एक नए टेटाप्रिज्म कैमरा डिजाइन के साथ आता है, जो 5x ऑप्टिकल जूम और 25x डिजिटल जूम कैपिबिलिटीज के साथ आता है। लेकिन, iPhone 16 लाइनअप के साथ एपल कुछ अलग करने का प्रयास कर सकता है। iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max दोनों कम से कम 5x ऑप्टिकल जूम और 25x डिजिटल जूम दिया जा सकता है।

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 16 प्रो मैक्स में पेरिस्कोप अल्ट्रा-लॉन्ग टेलीफोटो कॉम्बिनेशन नामक कुछ सुविधा होगी। यह 5x से अधिक ऑप्टिकल जूम के साथ काम करेगा।

    एंटी रिफ्लेक्टिव कॉटिंग

    आईफोन यूजर्स के सामने ब्राइट लाइटिंग में वीडियो शूट करने के दौरान परेशानी आती है। यहां से आने वाला फ्लेयर इंटरनल रिफ्लेक्शन इमेज पर भी दिखाई देता है। लेकिन, नेक्स्ट लाइनअप में एपल इस परेशानी को खत्म कर सकता है। अफवाह है कि एपल अगले लाइनअप के लिए atomic layer deposition( ALD) लेंस कॉटिंग टेक्नोलजी पर काम कर रहा है।

    अपग्रेडेड मेन कैमरा

    सबसे बड़े कैमरा अपडेट्स में एक अपग्रेडेड मेन कैमरा है, रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस एपल अपने नेक्स्ट लाइनअप में सोनी का सेंसर इस्तेमाल कर सकता है, जो लो-लाइट में बेहतर परफॉर्मेंस करेगा। यह स्पष्ट नहीं है कि प्रो या मैक्स दोनों में सोनी का सेंसर इस्तेमाल किया जाएगा या सिर्फ मैक्स मॉडल में ही दिया जाएगा।

    ये भी पढ़ें- Happy Mother’s Day 2024: मदर्स डे के खास मौके पर Zomato डिलिवर कर रहा Apple Watch, बंपर छूट का भी होगा मौका