Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Happy Mother’s Day 2024: मदर्स डे के खास मौके पर Zomato डिलिवर कर रहा Apple Watch, बंपर छूट का भी होगा मौका

    Updated: Sun, 12 May 2024 10:25 AM (IST)

    मदर्स डे (International Mother’s Day) के खास मौके पर जोमैटो कंपनी ब्लिंकिट अपने ग्राहकों के लिए एक खास ऑफर दे रहा है। इस मौके पर ग्राहक ब्लिंकिट से Apple Watch SE (2nd Gen) ऑर्डर कर सकते हैं। इस वॉच को ग्राहक कम कीमत पर अपना बना सकते हैं। Apple Watch SE (2nd Gen) पर कंपनी 5% डिस्काउंट ऑफर कर रही है।

    Hero Image
    Happy Mother’s Day 2024: मदर्स डे के खास मौके पर Zomato डिलिवर कर रहा Apple Watch

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मदर्स डे (International Mother’s Day) के खास मौके पर जोमैटो कंपनी ब्लिंकिट अपने ग्राहकों के लिए एक खास ऑफर दे रहा है।

    इस मौके पर ग्राहक ब्लिंकिट से Apple Watch SE (2nd Gen) ऑर्डर कर सकते हैं। इस वॉच को ग्राहक कम कीमत पर अपना बना सकते हैं।

    Apple Watch SE (2nd Gen) पर कंपनी 5% डिस्काउंट ऑफर कर रही है।

    कितने रुपये में मिल रही है Apple Watch

    Apple Watch SE (2nd Gen) की कीमत की बात करें तो कंपनी इस वॉच को 28,405 रुपये में ऑफर कर रही है। वॉच को ग्राहक बैंक ऑफर्स के साथ भी खरीद सकते हैं। इस वॉच को 29,900 रुपये की एमआरपी के साथ शोकेस किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्राहक SBI, ICICI Credit और Debit Card के साथ खरीदारी करते हैं तो वॉच को और कम में खरीद सकते हैं। कंपनी इन कार्ड के साथ वॉच पर 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर कर रही है।

    कौन-से ग्राहक कर सकेंगे ऑर्डर

    दरअसल, Apple Watch SE (2nd Gen) को लेकर Blinkit CEO Albinder Dhindsa ने ऑफिशियल एक्स हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक, एपल वॉच को दिल्ली, एनसीआर और बेंगलुरू लोकेशन पर ही ऑर्डर किया जा सकता है।

    ये भी पढ़ेंः Apple Watch ने बचाई दिल्ली की एक महिला की जान, सीईओ टिम कुक को लिखा लेटर

    किन खूबियों के साथ आती है Apple Watch SE (2nd Gen)

    • Apple Watch SE (2nd Gen) वॉच 50 meters तक वॉटर रेजिस्टेंट है। वॉच हेल्थ और फीटनेस फीचर्स जैसे हार्ट रेट मॉनिटरिंग, एक्टीविटी ट्रैकिंग और फॉल डेटेक्शन के साथ आती है।
    • वॉच GPS कैपेबिलिटी के साथ आती है। वॉच के साथ कॉल्स, मैसेज, जीमेल, दूसरे ऐप्स का नोटिफिकेशन पाया जा सकता है।
    • एपल वॉच लार्च रेटिना डिस्प्ले के साथ आती है। बड़े डिस्प्ले के साथ यूजर आसानी से काम के जरूरी मैसेज बिना किसी परेशानी के रीड कर सकता है।