Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone 15 Plus से इस मामले में कम होगा iPhone 16 Plus, इस खास फीचर्स की डिटेल आई सामने

    Updated: Tue, 09 Apr 2024 01:00 PM (IST)

    आईफोन 16 सीरीज अपने लॉन्च से पहले ही काफी चर्चा में है। ऐसे में अक्सर इसके फीचर्स को लेकर जानकारी सामने आती रहती है। फिलहाल iPhone 16 सीरीज की बैटरी डिटेल्स एक बार फिर लीक हो गई हैं। पहले पता चला था कि 2024 iPhones में एक बड़ी बैटरी मिलेगी। मगर नई जानतारी आई है कि iPhone 16 Plus आईफोन 15 की तुलना में छोटी बैटरी मिलेगी।

    Hero Image
    iPhone 15 Plus से इस मामले में कम होगा iPhone 16 Plus, यहां जानें डिटेल

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple अपने कस्टमर्स के लिए नए आईफोन की तैयारी में है। इसके अलावा हाल ही में इसकी बैटरी को लेकर कुछ जानकारी सामने आई है। आपको बता दें कि इससे पहले भी बैटरी को लेकर कुछ डिटेल लीक हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें पता चला है कि 2024 में आने वाले सारे iPhones में एक बड़ी बैटरी मिलेगी। मगर नई रिपोर्ट में पता चला है कि iPhone 16 Plus अपने पूर्ववर्ती की तुलना में छोटी बैटरी के साथ लॉन्च होगा। इसका मतलब यह होगा कि iPhone 15 Plus की तुलना में बैटरी लाइफ के मामले में ज्यादा अंतर नहीं होगा।

    iPhone 16 सीरीज की बैटरी

    • इसकी जानकारी एक टिप्सटर ने दी है। पता चला है कि iPhone 16 में 3,561mAh की बैटरी हो सकती है, जो iPhone 15 मॉडल की 3,349mAh यूनिट की बैटरी से बड़ी है।
    • वहीं iPhone 16 Plus में 4,006mAh की क्षमता होने की बात कही गई है, जो पिछले साल के मॉडल में देखी गई 4,383mAh यूनिट से छोटी है।
    • ऐसा अनुमान है कि iPhone 16 Pro मॉडल में 3,355mAh की बैटरी होगी, जो iPhone 15 Pro के 3,274mAh से थोड़ा अधिक है।
    • iPhone 16 Pro Max में 4,676mAh की बड़ी बैटरी होगी, जो iPhone 15 Pro Max के 4,422mAh की बैटरी से बड़ी है।

    यह भी पढ़ें - OnePlus, Oppo और Realme के फ्लैगशिप फोन में दिख सकता है एक बड़ा बदलाव, Smartphone चलाने का बदल जाएगा अंदाज

    ये फीचर्स भी आए सामने

    • इसके अलावा आईफोन 16 प्रो और प्रो मैक्स मॉडल में और भी जानकारी सामने आई है। प्रो में 6.3 इंच की स्क्रीन और प्रो मैक्स में 6.9 इंच का बड़ी स्क्रीन होगी।
    • iPhone 16 और 16 Plus की बात करें तो iPhone 16 के लिए 120Hz रिफ्रेश रेट की बात सामने आई है।
    • प्रोसेसर की बात करें तो प्रो में एडवांस A18 प्रो चिपसेट मिल सकता है।
    • इसके अलावा मानक मॉडल के चिपसेट कॉन्फिगरेशन में संसोधित A17 चिप मिल सकता है। iPhone 16 सीरीज के इस साल सितंबर में लॉन्च होने की उम्मीद है।

    यह भी पढ़ें - 50MP कैमरा, 512GB स्टोरेज और 12GB रैम वाला महंगा फोन हुआ सस्ता, 10 हजार रुपये तक की बड़ी बचत का है मौका