Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये रहा दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन, 7वें नंबर पर सैमसंग; देखें लिस्ट में कौन कहां

    Updated: Thu, 29 May 2025 04:00 PM (IST)

    Best-selling Smartphone काउंटरपॉइंट रिसर्च की रिपोर्ट के अनुसार Apple का iPhone 16 दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन रहा। इस फोन को लगभग 80 हजार रुपये में लॉन्च किया गया था। सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन की लिस्ट में iPhone 15 भी शामिल है। iPhone 16e भी लोगों को खूब पसंद आया। सैमसंग का गैलेक्सी S25 अल्ट्रा सातवें स्थान पर रहा।

    Hero Image
    ये रहा दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। ऐसा लग रहा है कि अब लोग बजट और मिड रेंज स्मार्टफोन से ज्यादा प्रीमियम स्मार्टफोन ज्यादा पसंद कर रहे हैं। जी हां, काउंटरपॉइंट रिसर्च की हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट ने कुछ ऐसे ही संकेत दिए हैं। दरअसल, इस रिपोर्ट में बताया गया है कि 2025 के पहले तीन महीनों में एप्पल का (Best-selling Smartphone) iPhone 16 दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन रहा है। इस फोन को एप्पल ने लगभग 80 हजार रुपये में लॉन्च किया था। हालांकि सेल ये दौरान ऑफर्स के बाद भारत में इस फोन का प्राइस लगभग 70 हजार रुपये के आसपास पहुंच गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे दिलचस्प बात यह है कि सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन की लिस्ट में iPhone 15 भी शामिल है जिसे सितंबर 2023 में लॉन्च किया गया था। इस फोन ने तो हाल ही में लॉन्च हुए कई लेटेस्ट Android फ्लैगशिप को भी पीछे छोड़ दिया है। यह दिखाता है कि ग्लोबल मार्केट में Apple की पकड़ अभी भी कितनी मज़बूत है, न केवल अपने नए फोन्स के साथ, बल्कि पुराने मॉडल्स को भी लोग कितना ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

    Pro और Pro Max मॉडल को छोड़ा पीछे

    अरे कहानी अभी यहीं खत्म नहीं हुई... यह दो साल में पहली बार है जब Apple के रेगुलर iPhone मॉडल ने Pro और Pro Max मॉडल को भी ग्लोबल लेवल पर पीछे छोड़ दिया। कंपनी ने जापान में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, जहां बेहतर इकनोमिक कंडीशंस और कर्रिएर सब्सीडीएस में बदलाव के कारण बिक्री में उछाल आया है, जिसने डिवाइस को और ज्यादा सस्ता बना दिया है। जबकि मध्य पूर्व और अफ्रीका (MEA) ने भी इसे नंबर 1 बनाने में काफी मदद की।

    Counterpoint report

    Photo Credit: Counterpoint 

    दूसरे और तीसरा स्थान पर ये iPhone

    बता दें कि iPhone 16 के बाद iPhone 16 Pro Max और iPhone 16 Pro थे, जिन्होंने ग्लोबल रैंकिंग में दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है। प्रो मॉडल ने तिमाही में iPhone की कुल सेल्स का लगभग आधा हिस्सा बनाया है जो दिखाता है कि लोग अभी भी एक्स्ट्रा फीचर्स के लिए ज्यादा खर्च करने को तैयार हैं। हालांकि, चीन इस बार एप्पल के हाई-एंड डिवाइस के लिए एक मुश्किल भरा बाजार रहा। Huawei जैसे लोकल ब्रांड्स ने सस्ते फोन के लिए सरकारी सब्सिडी की मदद से वहां अपना दबदबा कायम किया। ​​

    एक महीने में ये iPhone पहुंचा छठे स्थान पर

    Apple ने इस साल नया iPhone 16e भी पेश किया, जिसमें कंपनी ने अपने सभी AI फीचर्स को ऐड किया। यह फोन भी लाखों लोगों ने पसंद किया जिसकी वजह से तिमाही के दौरान केवल एक महीने में ही यह फोन बिक्री के मामले में छठे स्थान पर आ गया। भले ही इसकी कीमत पुराने iPhone SE 2022 से ज्यादा हो, लेकिन खरीदार बेहतर स्पेक्स और फीचर्स को पसंद कर रहे हैं।

    सैमसंग का ये फोन सातवें स्थान पर

    इस बीच सैमसंग का लेटेस्ट सबसे पावरफुल डिवाइस गैलेक्सी S25 अल्ट्रा सातवें स्थान पर रहा। यह पिछले साल के S24 अल्ट्रा की तुलना में थोड़ा नीचे चला गया। ऐसा इसलिए क्योंकि तिमाही के दौरान इसे कम समय के लिए स्टोर पर रखा गया था। फिर भी S25 अल्ट्रा ने काफी अच्छा परफॉर्म किया, खासकर जब सैमसंग अपने गैलेक्सी AI फीचर्स और अन्य टेक्नोलॉजी पर खास ध्यान दे रहा है।

    टॉप 10 की लिस्ट में रेडमी का ये फोन

    इसके अलावा, लोगों ने सैमसंग के बजट फोन्स को सबसे ज्यादा पसंद किया जिसमें गैलेक्सी A16 5G को सफलता मिली। यह डिवाइस पिछले साल के मॉडल से ऊपर चढ़कर पांचवें स्थान पर पहुंच गया और नॉर्थ अमेरिका और लैटिन अमेरिका जैसे मार्केट में इसकी अच्छी डिमांड देखने को मिली। जबकि गैलेक्सी A06 ने भी बढ़त हासिल करते हुए यह साबित कर दिया कि विकासशील देशों में अभी भी कम कीमत वाले फोन कितने ज्यादा पॉपुलर हैं।

    इसी बीच Xiaomi ही एक ऐसा ब्रांड रहा जिसने इस टॉप 10 मोस्ट सेलिंग स्मार्टफोन की लिस्ट में अपनी जगह बनाई। इसमें कंपनी का Redmi 14C 4G पिछले मॉडल की तुलना में काफी अच्छा परफॉर्म किया।

    यह भी पढ़ें: iOS 19 नहीं आ रहा है iOS 26? Apple कर सकता है बड़ा बदलाव, जानिए क्यों

    comedy show banner
    comedy show banner