Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iOS 19 नहीं आ रहा है iOS 26? Apple कर सकता है बड़ा बदलाव, जानिए क्यों

    Updated: Thu, 29 May 2025 02:19 PM (IST)

    खबर है कि Apple WWDC 2025 में iOS 19 की जगह iOS 26 पेश कर सकता है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार Apple अपने ऑपरेटिंग सिस्टम को रीब्रांड करने की योजना बना रहा है ताकि सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर के नामों में समानता लाई जा सके। कंपनी iOS iPadOS macOS tvOS watchOS और visionOS सभी को 26 सीरीज में अपडेट कर सकती है।

    Hero Image
    iOS 19 नहीं आ रहा है iOS 26? Apple कर सकता है बड़ा बदलाव

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगले महीने 9 जून से एप्पल का WWDC 2025 इवेंट शुरू होने जा रहा है जिसमें कंपनी कई बड़ी घोषणाएं कर सकती है। इसी बीच अब ऐसी खबरें भी सामने आ रही हैं कि कंपनी इस बार इवेंट में iOS 19 नहीं बल्कि इसकी जगह iOS 26 पेश कर सकती है। दरअसल, एप्पल के सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर के नाम हमेशा से ही थोड़े बेमेल रहे हैं। उदाहरण के लिए iPhone 16 को ही लें, जो 2024 में रिलीज किया गया था, इसमें iOS 18 मिलता है। यह एक ऐसा सिस्टम है जो लोगों को कंफ्यूज करने वाला हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्लूमबर्ग की एक हालिया रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि Apple आखिरकार चीजों को सिस्टेमेटिक कर सकता है। रेगुलर वर्जन के साथ चिपके रहने के बजाय कंपनी साल के बेस पर अपने ऑपरेटिंग सिस्टम को रीब्रांड करने की प्लानिंग कर रही है। जी हां, इसका मतलब है कि 2025 का सॉफ्टवेयर iOS 19 नहीं बल्कि iOS 26 कहा जाएगा। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानें...

    iOS ही नहीं iPadOS और macOS भी बदलेगा

    एप्पल ने हाल ही में इस बात की घोषणा की थी कि इस बार वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस 9 जून को होने वाली है। इसमें हर बार की तरह इस बार भी कंपनी नया OS पेश कर सकती है लेकिन इस बार iOS 19 को भूल जाइए, इसकी जगह अब अगला iPhone सॉफ्टवेयर अपडेट iOS 26 हो सकता है। इसी तरह iPadOS 26, macOS 26, tvOS 26, watchOS 26 और यहां तक कि visionOS 26 भी पेश किया जा सकता है।

    कंपनी क्यों कर रही है ऐसा बदलाव?

    अब सवाल ये है कि आखिर कंपनी इतना बड़ा जंप क्यों ले रही है? तो आपको बता दें कि Apple अपनी OS लाइनअप को ठीक करने की सोच रहा है। iOS 19, macOS 16 और watchOS 12 जैसे बेमेल नंबर्स से काफी ज्यादा कंफ्यूजन पैदा हो रहा है। इसलिए Apple एक साफ-सुथरा कैलेंडर-बेस्ड नाम ला रहा है। नंबर 26 उस साल को दिखाएगा जिसमें सॉफ्टवेयर यूजर्स को ले जाएगा।

    यह भी पढ़ें: iOS 19 Features: Apple Intelligence के सभी AI फीचर्स के साथ और क्या होगा खास?