iPhone 15 की फिर गिरी कीमत, क्या अभी खरीदना है फायदे का सौदा?
एप्पल इस सितंबर में iPhone 17 सीरीज लॉन्च कर सकता है। अगर आप iPhone 15 खरीदने की सोच रहे हैं तो यह अभी भारी छूट के साथ उपलब्ध है। अमेजन पर यह फोन 60990 रुपये में मिल रहा है और बैंक ऑफर्स के साथ इसकी कीमत और भी कम हो सकती है। नई सीरीज आने पर iPhone 15 की कीमत और भी कम हो सकती है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एप्पल सितंबर महीने में अपनी नई आईफोन 17 सीरीज लॉन्च कर सकता है जिसमें इस बार भी चार नए आईफोन मॉडल लॉन्च होने की उम्मीद है। हालांकि इस लॉन्च से से पहले ही अगर आप नया iPhone खरीदने की सोच रहे हैं और आपका बजट 60,000 रुपये के आसपास है, तो पिछली पीढ़ी का iPhone 15 आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है जो अभी भारी छूट के साथ उपलब्ध है।
अमेजन इस डिवाइस पर शानदार डील और बैंक ऑफर्स दे रहा है। बता दें कि iPhone 15 आमतौर पर भारत में 69,900 रुपये में मिलता है, लेकिन सभी डिस्काउंट के बाद अभी आप इसे 60,000 रुपये से कम में खरीद सकते हैं।
हालांकि, अमेजन पर iPhone 15 की कीमत पर इस वक्त iPhone 16e भी मिल रहा है, जिसमें आपको एप्पल इंटेलिजेंस का सपोर्ट मिल जाता है और इसका साइज भी काफी कॉम्पैक्ट है। हालांकि अगर आप बेहतर कैमरा, डायनामिक आइलैंड और बेहतर डिजाइन चाहते हैं, तो iPhone 15 एक बेस्ट ऑप्शन है। चलिए इस डील पर एक नजर डालते हैं...
iPhone 15 पर डिस्काउंट ऑफर
iPhone 15 को अभी आप अमेजन से फ्लैट 9,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद सिर्फ 60,990 रुपये में खरीद सकते हैं। जबकि यह डिवाइस क्रोमा और फ्लिपकार्ट पर 64,900 रुपये में लिस्टेड हैं। यानी अमेज़न इस फोन पर बेहतर डील दे रहा है।
इतना ही नहीं आप Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर लगभग 1,800 रुपये तक का डिस्काउंट भी ले सकते हैं, जिससे कीमत 60 हजार रुपये से भी कम हो जाती है। फोन पर खास एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है जिससे आप इसे और भी सस्ते में खरीद सकते हैं।
अभी खरीदें या नई सीरीज का करें इंतजार?
हालांकि अभी आप में से बहुत से लोग इस बात को लेकर भी कंफ्यूज होंगे कि आखिर अभी नया फोन खरीदें या फिर नई सीरीज का इंतजार करना सही रहेगा। तो आपको बता दें कि यह महीना लगभग खत्म होने को है और सितंबर में नई सीरीज आने वाली है।
हर बार ऐसा देखा गया है कि नई सीरीज के लॉन्च होते ही एप्पल पुरानी सीरीज के मॉडल्स की कीमत 10 हजार रुपये तक कम कर देता है। ऐसे में अभी 69,900 रुपये में मिल रहा आईफोन सीधे 59,900 का हो जाएगा जबकि ऑफर्स के बाद तो आप इसे और भी सस्ते में खरीद पाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।