iPhone वालों के लिए Good News! इस दिन जारी हो सकता है iOS 26 Public बीटा अपडेट
एप्पल जल्द ही iOS 26 का पब्लिक बीटा अपडेट जारी कर सकता है। ब्लूमबर्ग के अनुसार यह अपडेट 23 जुलाई को जारी हो सकता है। यह रेगुलर यूजर्स को ऑफिशियल रिलीज से पहले नए फीचर्स आजमाने का मौका देगा। iOS 26 अपडेट iPhone XR और iPhone XS को सपोर्ट नहीं करेगा लेकिन iPhone 11 और नए मॉडल्स को सपोर्ट करेगा।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एप्पल ने सबसे पहले WWDC इवेंट में iOS 26 से पर्दा उठाया था जिसके बाद कंपनी ने इस नए OS का डेवलपर बीटा अपडेट जारी किया। वहीं अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि कंपनी जल्द ही iOS 26 का पब्लिक बीटा अपडेट जारी कर सकती है। ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन का कहना है कि कंपनी कल यानी 23 जुलाई को iOS 26 का पब्लिक बीटा अपडेट जारी कर सकती है। यह पब्लिक बीटा रेगुलर यूजर्स को नए iOS अपडेट के ऑफिशियल रिलीज से पहले नए फीचर्स और अपडेटेड लुक देगा।
कई रिपोर्ट्स में ऐसा कहा रहा है कि एप्पल सितंबर में iPhone 17 सीरीज के साथ सबसे पहले iOS 26 का स्टेबल अपडेट जारी कर सकती है। हालांकि आप बीटा प्रोग्राम में शामिल होकर नए नए फीचर्स का पहले ही मजा ले सकते हैं, लेकिन बीटा सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करने से पहले आपको अपने डिवाइस का बैकअप जरूर ले लेना चाहिए, क्योंकि शुरुआती वर्जन में बग हो सकते हैं।
iOS 26 का पब्लिक बीटा अपडेट किसे किसे मिलेगा?
रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि iOS 26 अपडेट कुछ पुराने मॉडल्स जैसे iPhone XR और iPhone XS पर नहीं मिलेगा, लेकिन यह अभी भी iPhone 11 और नए मॉडल्स को सपोर्ट करेगा, जिनमें iPhone SE 2nd GEN और 3rd GEN के मॉडल शामिल हैं। अगर आप नए एप्पल इंटेलिजेंस फीचर्स का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आपको कम से कम iPhone 15 Pro या मौजूदा iPhone 16 मॉडल्स में अपग्रेड करना होगा।
मिल सकते हैं कई बग्स
पब्लिक बीटा अपडेट जारी होने के बाद यूजर्स Apple की बीटा वेबसाइट पर जाकर और अपनी डिवाइस सेटिंग में बीटा ऑप्शन को ऑन करके इसे डाउनलोड कर पाएंगे। हालांकि इस बात का खास ध्यान रखें कि यह अभी भी एक बीटा अपडेट है जिसका मतलब है कि इसमें आपको अभी भी कई बग्स देखने को मिल सकते हैं जिससे आपका आईफोन एक्सपीरियंस खराब हो सकता है। हम भी आपको यही सलाह देंगे कि स्टेबल अपडेट जारी होने का इंतजार करें।
iOS 26 का पब्लिक बीटा अपडेट कैसे करें इनस्टॉल
iOS 26 का पब्लिक बीटा अपडेट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले Apple डेवलपर प्रोग्राम के जरिए अपनी Apple ID से साइन इन करें। इसके बाद आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा। चलिए इसके बारे में जानें...
- पब्लिक बीटा अपडेट में रजिस्टर करने के बाद सबसे पहले फोन की सेटिंग में जाएं।
- अब यह से General और Software Update वाले ऑप्शन में जाएं।
- इधर आपको ऊपर ही Beta Updates के नाम से एक ऑप्शन दिखाई देगा।
- अब Beta Updates वाले ऑप्शन को भी ऑन कर दें।
- इसके बाद iOS 26 Public Beta अपडेट पर इसे सेट करें।
- इतना करते ही आपको वापस Software Update वाले ऑप्शन में नया अपडेट मिल जाएगा।
यह भी पढ़ें- iOS 26 का स्टेबल वर्जन कब होगा रिलीज, Apple के लेटेस्ट अपडेट में iPhone यूजर्स को क्या मिलेगा नया?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।