Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iOS 26 का स्टेबल वर्जन कब होगा रिलीज, Apple के लेटेस्ट अपडेट में iPhone यूजर्स को क्या मिलेगा नया?

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 04:42 PM (IST)

    Apple ने हाल ही में iOS 26 Update को लिक्विड ग्लास डिजाइन और कई नए फीचर्स के साथ जारी किया है। खबरों के अनुसार कंपनी 23 जुलाई को इसका पब्लिक बीटा जारी कर सकती है। इस अपडेट में मैसेज ऐप में कस्टम बैकग्राउंड और फोन ऐप में कॉल स्क्रीनिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं।

    Hero Image
    Apple जल्द रिलीज करेगा iOS 26 का पब्लिक बीटा

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple ने कुछ हफ्तों पहले WWDC 2025 के दौरान iOS 26 को रिलीज किया था। इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम को लिक्विड ग्लास डिजाइन और कई नए फीचर्स के साथ पेश किया गया है। यह नया अपडेट iOS 7 के बाद कई अपग्रेड के साथ पेश किया गया है, जिसे एपल ने ट्रांसलूसेंट, लाइट अडेप्टिव सरफेस (एपल की नेटिव और थर्ड पार्टी ऐप्स) डिजाइन के साथ लॉन्च किया है। इसके साथ ही कंपनी ने इसमें कई सारे एआई फीचर्स को शामिल भी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Apple अब iOS 26 Beta 3 रिलीज कर चुकी है। खबर है कि कंपनी जल्द ही इसका पब्लिक बीटा रिलीज करने वाली है। हालांकि, अभी इसे ऑफिशियल रिलीज डेट का एलान नहीं हुआ है। यहां हम आपको आईओएस 26 के पब्लिक बीटा और इसके फीचर्स के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

    iOS 26 रिलीज टाइमलाइन

    खबरों की माने तो एपल iOS 26 के पब्लिक बीटा को 23 जुलाई को रिलीज कर सकता है। यह जानकारी ब्लूमबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में दी है। कंपनी इसी दिन आईपैड, मैकबुक और वॉच के लिए भी iPadOS 26, macOS 26 और watchOS 26 पब्लिक बीटा पेश कर सकती है।

    iOS 26 के स्टेबल रिलीज की बात करें तो इसे कंपनी सितंबर में iPhone 17 सीरीज के लॉन्च के दौरान पेश कर सकती है। हालांकि, इसे लेकर भी ऑफिशियल जानकारी नहीं है।

    iOS 26 के फीचर्स

    • iOS 26 में यूजर्स को कई नए फीचर मिलेंगे, जिसमें Apple Intelligence को भी अपग्रेड किया गया है।
    • Messages ऐप्स में यूजर को कस्टम बैकग्राउंट, पोल, कन्वर्जेशन स्पेसिफिक थीम, ग्रुप चैट टाइपिंग इंडीकेटर्स और Apple Cash का इंटीग्रेशन शामिल किया गया है।
    • एपल ने Phone ऐप में कई अपग्रेड किए हैं, जिसमें कॉल स्क्रीनिंग और होल्ड असिस्ट जैसे नए फीचर मिलेंगे।
    • Apple Music औप Maps में भी कंपनी ने कई अपग्रेड किए हैं। इन ऐप्स में डे-टू-डे टास्क को यूजर्स आसानी से पूरा कर पाएंगे।
    • इसके साथ ही चार्जिंग टाइम एस्टिमेट और बेहतर बैटरी लाइफ के लिए एपल ने एडेप्टिव पावर मोड भी पेश किया है।

    किन आईफोन को मिलेगा iOS 26?

    iOS 26 अपडेट को नीचे दिए गए आईफोन मॉडल के लिए पेश किया जाएगा।

    • iPhone SE (2nd जेन और नए एसई मॉडल)
    • iPhone 12 सीरीज
    • iPhone 13 सीरीज
    • iPhone 14 सीरीज
    • iPhone 15 सीरीज
    • iPhone 16 सीरीज

    यह भी पढ़ें- Apple iPhone 17 Pro को मिलेगा ये नया कलर ऑप्शन, जबरदस्त है कंपनी का प्लान