Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone 15 में हो सकते हैं पंच-होल डिस्प्ले के साथ कई बेहतरीन फीचर्स, यहां जानें डिटेल

    आजकल iPhone 15 के लॉन्च की खबर सामने आ रही है। जानकारी मिली है कि iPhone 15 सीरीज के सभी मॉडलों में नया डायनामिक आइलैंड फीचर हो सकता है। इसके साथ ही iPhone सीरीज के नियमित मॉडल पंच-होल डिस्प्ले डिज़ाइन के साथ आ सकते हैं।आइये इसके बारे में जानते हैं।

    By Ankita PandeyEdited By: Updated: Tue, 20 Sep 2022 04:51 PM (IST)
    Hero Image
    iPhone 15 में मिल सकता है पंच- होल डिस्प्ले, जानें डिटेल

     नई दिल्ली, टेक डेस्क। Apple ने कुछ हफ्ते पहले ही अपनी नई iPhone 14 सीरीज की घोषणा की। इसके साथ ही ऐपल की अगली पीढ़ी के iPhones से जुड़ी अफवाहें ऑनलाइन सामने आने लगी हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि Apple अपनी iPhone 15 सीरीज के सभी मॉडलों को नए नॉच के साथ डिज़ाइन करने की योजना बना रहा है। सप्लाई चेन विश्लेषक रॉस यंग ने ट्विटर पर बताया कि कंपनी के iPhone 15 सीरीज के साथ स्टैंडर्ड मॉडल पर भी डायनामिक आइलैंड फीचर को पेश करने की उम्मीद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिल सकता है डायनामिक आइलैंड फीचर

    iPhone 15 सीरीज़ के सभी मॉडलों में नई डायनामिक आइलैंड फीचर होने की उम्मीद है, जिसे iPhone 14 प्रो मॉडल पर भी देखा है। इसका मतलब है कि हम iPhone 15 सीरीज के स्टैंडर्ड वेरिएंट में पंच-होल डिस्प्ले डिज़ाइन के साथ आने की उम्मीद कर सकते हैं।

    इस साल Apple ने नियमित मॉडल को पुराने नॉच डिज़ाइन के साथ और प्रो मॉडल को नए आधुनिक डिज़ाइन के साथ लॉन्च किया है। iPhone 14 और iPhone 14 Pro मॉडल के बीच फीचर्स के मामले में वास्तव में बहुत बड़ा अंतर है। हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि ज्यादातर प्रीमियम फीचर्स और नए चिपसेट को प्रो मॉडल तक सीमित कर दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- एंड्रॉयड में भी मिलते हैं आईफोन 14 प्रो के ये फीचर्स, यहां देखें क्या हैं ये समानताएं

    LTPO तकनीक की होगी कमी

    लेकिन नई लीक से पता चला है कि डायनेमिक आइलैंड को कम कीमत वाले iPhone 15 मॉडल पर भी देखा जा सकता है। जो कि आपको iPhone 14 और iPhone 14 Plus पर नहीं मिला है। लेकिन, इन वेरिएंट्स में अभी भी Apple के प्रोमोशन तकनीकी की कमी होगी। यह एंड्रॉयड फोन पर मिलने वाली LTPO तकनीक है। यह कंटेंट के आधार पर ऑटोमेटिकली 1Hz से 120Hz के बीच रिफ्रेश रेट को एडजस्ट कर सकती है।

    नहीं मिलेगा 120Hz स्क्रीन के लिए सपोर्ट

    ऐसा बताया जा रहा है कि नए iPhones 120Hz स्क्रीन के लिए सपोर्ट के साथ नहीं आएंगे। इसका मतलब है कि Apple के अगली पीढ़ी के मॉडल के लिए भी 60Hz डिस्प्ले ही दिया जाएगा।

     एंड्रॉयड फोन्स में होंगे डायनेमिक आइलैंड फीचर

    बता दें कि कुछ एंड्रॉयड फोन पर डायनेमिक आइलैंड फीचर भी आने की उम्मीद है। फीचर को हाल ही में Xiaomi के MIUI थीम्स स्टोर पर देखा गया था।

    बता दें कि डायनामिक आइलैंड iPhone 14 प्रो मॉडल पर काले, गोली के आकार का कटआउट है और Apple ने इसका बेहतर उपयोग करने के लिए UI के साथ इसे अच्छी तरह से मिश्रित किया है।

    यह भी पढ़ें- Amazon और flipkart सेल में आईफोन्स पर मिलेगा भारी डिस्काउंट, यहां जानें आफर्स