Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एंड्रॉयड में भी मिलते हैं आईफोन 14 प्रो के ये फीचर्स, यहां देखें क्या हैं ये समानताएं

    हाल ही में ऐपल ने अपनी iPhone 14 सीरीज लॉन्च की है। इस सीरीज के सभी फोन अपने बेहतरीन और यूनिक फीचर्स के कारण जानें जाते हैं। पर क्या आप जानते है कि एंड्रॉयड फोन में iPhone 14 प्रो के कई फीचर्स मिलते हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    By Ankita PandeyEdited By: Updated: Tue, 20 Sep 2022 10:12 AM (IST)
    Hero Image
    iPhone 14 pro के ये फीचर्स एंड्रॉयड में भी शामिल है

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। ऐपल ने हाल ही में iPhone 14 सीरीज में नए iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max को बहुत से लॉन्च किया गया। इस साल प्रो मॉडल ने ऑलवेज ऑन डिस्प्ले (AOD), एक्शन मोड और क्रैश डिटेक्शन जैसे अपग्रेड पेश किए, जिनके बारे में कई आईफोन यूजर्स को पता नहीं था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि Apple उन फीचर्स को पेश करने वाला पहली कंपनी नहीं है। जी हां आईफोन के कुछ ऐसे फीचर्स है, जो एंड्रॉयड में भी पाये जाते हैं। आइये इन फीचर्स के बारे में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले

    इस साल ऐपल ने iPhone 14 Pro और 14 Pro Max पर ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले पेश किया। बता दें कि यह फीचर डिस्प्ले लाइट्स को ऑन रखता है ताकि यूजर्स समय या नोटिफिकेशन को लगातार देख सकें। ये फीचर कई Android फ़ोन्स पर सालों से उपलब्ध है। उदाहरण के लिए 2016 में गैलेक्सी S7 एज के साथ इस फीचर को पेश किया गया था। इतना ही नहीं Android OS के अलावा 2008 में Nokia 6303 को भी यह सुविधा मिल गई।

    हाई रिफ्रेश रेट

    Apple को iPhones पर हाई रिफ्रेश रेट फीचर को लाने में भी देर कर दी। इसने iPhone 13 Pro और iPhone 14 Pro सीरीज़ पर रिफ्रेश रेट को 120Hz तक प्रतिबंधित कर दिया है, जबकि दोनों फोन की कीमत एक लाख से अधिक है। वहीं एंड्रॉयड में आपको 15,000 रुपये से कम के कई स्मार्टफोन 120Hz डिस्प्ले मिल जाते हैं।

    क्रैश डिटेक्शन

    Apple के Far Out लॉन्च इवेंट में क्रैश डिटेक्शन सबसे चर्चित सिक्योरिटी फीचर में से एक था। यह सुविधा डेडिकेटेड iPhone या Apple वॉच पर एक्सेलेरोमीटर और जायरोस्कोप जैसे सेंसर का उपयोग करती है। वहीं Google ने 2019 में Pixel स्मार्टफोन्स पर यह फीचर पेश किया। फीचर को इनेबल करने के लिए, सेफ्टी ऐप> सेटिंग्स> डिटेक्शन और अलर्ट> कार क्रैश डिटेक्शन ऑन करना होगा।

    यह भी पढ़ें- iPhone 14 Delivery: अब मिनटों में आपके घर डिलीवर होगा iphone 14, Blinkit ने किया दावा

    एक्शन मोड

    कैमरा फीचर्स में ऐपल ने एक्शन मोड नामक एक नया टूल पेश किया है, जो स्थिर वीडियो रिकॉर्ड करने में मददगार होता है। लेकिन ऐसा ही फीचर आपको एंड्रॉयड स्पेसिफिकेशंस में भी मिल जाएगा। सैमसंग अपने चुनिंदा फोन पर सुपर स्टेडी मोड सुविधा देता है। इसके साथ ही गूगल भी पिक्सेल फोन पर एक स्टेबलाइजेशन मोड पेश करता है।

    सेल्फी के लिए ऑटो-फोकस

    इसी तरह, फ्रंट कैमरों में आपको ऑटो-फोकस फीचर मिलता है। हालांकि, ये विकल्प पहले से ही सैमसंग गैलेक्सी S22 जैसे Android स्मार्टफ़ोन पर उपलब्ध है।

    यह भी पढ़ें- USA में क्या है आईफोन की कीमत? भारतीय कीमत से कैसे है अलग, क्या भारत में काम करेगा US का iPhone