Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    USA में क्या है आईफोन की कीमत? भारतीय कीमत से कैसे है अलग, क्या भारत में काम करेगा US का iPhone

    By Ankita PandeyEdited By:
    Updated: Sat, 17 Sep 2022 12:41 PM (IST)

    ऐपल ने 7 सितंबर कोअपने iPhone 14 सीरीज़ को लॉन्च किया था। इसनें चार नए iPhone - iPhone 14 iPhone 14 Plus iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max शामिल है। तब से अब तक इनकी कीमतों को लेकर काफी चर्चा है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    आईफोन की कीमत USA में कितनी होगी, जानें डिटेल

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। आईफोन 14 को हाल ही भारत में लॉन्च किया गया है। आईफोन 14 सीरीज को अलग-अलग स्टोरेज वेरिएंट और रंग ऑप्शंस में पेश किया है। बता दें कि भारत में, iPhone 14 की कीमत 79,900 रुपये से शुरू होती है। वहीं iPhone 14 Plus की कीमत 89,900 रुपये है, जबकि iPhone 14 Pro 1,29,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा। iPhone 14 Pro Max की बात करें तो इसे आप 1,39,900 रुपये की कीमत पर खरीद सकते है। हालांकि, यूएस में iPhone 14 की कीमत 2021 में iPhone 13 के समान ही है। आइये इनके बारे में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका में इतनी है आईफोन की कीमत?

    • अमेरिका में iPhone 14 की कीमत 799 डॉलर यानी कि 63,800 रुपये से शुरू होती है। वहीं आईफोन 14 प्लस की कीमत 899 डॉलर यानी कि 71,700 रुपये है।
    • अगर iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max की बात करें तो इनकी कीमते क्रमशः 999 डॉलर यानी 79,700 रुपये और 1,099 डॉलर या 87,700 रुपये रखी गई है।

    यह भी पढ़ें- Amazon और flipkart सेल में आईफोन्स पर मिलेगा भारी डिस्काउंट, यहां जानें आफर्स

    यूएस और भारत में iPhone 14 की कीमतों का अंतर

    • भारत में आईफोन 14 की कीमत 79,900 रुपये, आईफोन 14 प्लस की कीमत 89,990 रुपये, आईफोन 14 प्रो की कीमत 1,29,900 रुपये और आईफोन 14 प्रो मैक्स की कीमत 1,39,900 रुपये रखी गई है।

    • वहीं USA में आईफोन 14 की कीमत 799 डॉलर (63,800 रुपये) आईफोन 14 प्लस की कीमत 899डॉलर (लगभग 71,700 रुपये), आईफोन 14 प्रो की कीमत 999 डॉलर (लगभग 79,700 रुपये) और आईफोन 14 प्रो मैक्स की कीमत1,099 डॉलर( लगभग 87,700 रुपये ) रखी गई है।

    यह भी पढ़ें- क्या iPhone 14 से बेहतर विकल्प है iPhone 13? फोन्स की फीचर्स और कीमत में क्या हुए बदलाव

    क्या भारत में US iPhone 14 का हो सकता उपयोग

    • भारत में US से खरीदे गए iPhone 14 का उपयोग करने के लिए आपको पहले सही वाहक के कस्टमर्स सर्विस से संपर्क करके अपना नंबर भौतिक सिम से ई-सिम में बदलना होगा।

    • बता दें कि जियो, एयरटेल और वीआई सहित कई प्रमुख भारतीय दूरसंचार ऑपरेटरों ई-सिम को सपोर्ट करते हैं।
    • ऑपरेटर्स आपको आगे के स्टेप के बारे में बताएंगे, जिसके बाद आप आईफोन को इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके साथ ही अमेरिका में खरीदे गए iPhone 14-सीरीज के हैंडसेट की भारत में भी वारंटी होगी।