Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Flipkart बिग बिलियन डेज सेल में आएगा तगड़ा ऑफर, 40 हजार से कम में मिलेगा iPhone 14

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 09:46 PM (IST)

    Flipkart ने कन्फर्म किया है कि Big Billion Days Sale 2025 में iPhone 14 की कीमत 40000 रुपये से कम होगी। ये सेल 23 सितंबर से शुरू होगी और इसमें कई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर भारी छूट मिलेगी। iPhone 14 के अलावा पुराने iPhone मॉडल्स भी डिस्काउंट पर उपलब्ध होंगे। Axis Bank और ICICI Bank कार्ड यूज़र्स को 10% इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा।

    Hero Image
    Flipkart बिग बिलियन डेज सेल में सस्ता मिलेगा iPhone 14.

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Flipkart Big Billion Days Sale 2025 में iPhone 14 डिस्काउंट प्राइस पर मिलेगा, कंपनी ने ये जानकारी दी है। इस सेल इवेंट में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म सितंबर 2022 में लॉन्च हुए iPhone 14 को भारत में 40,000 रुपये से कम कीमत पर ऑफर करेगा। सेल 23 सितंबर से शुरू होगी और इसमें कई इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स कम दामों पर उपलब्ध होंगे। iPhone 14 के अलावा, Apple के पिछले साल के iPhone मॉडल्स भी डिस्काउंट पर मिलेंगे। Axis Bank और ICICI Bank क्रेडिट और डेबिट कार्ड होल्डर्स को 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone 14 पर मिलेंगे ऑफर्स

    Flipkart ने अपने मोबाइल ऐप पर iPhone 14 की डिस्काउंटेड कीमत का खुलासा कर दिया है, जिस पर ये फोन अपकमिंग बिग बिलियन डेज सेल 2025 में उपलब्ध होगा। इच्छुक ग्राहक बैंक डिस्काउंट के साथ iPhone 14 को 39,999 रुपये में खरीद पाएंगे।

    फिलहाल, iPhone 14 का बेस वेरिएंट 128GB स्टोरेज के साथ ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर 52,990 रुपये में उपलब्ध है। सितंबर 2022 में लॉन्च हुए इस बेस ऑप्शन की शुरुआती कीमत भारत में 79,900 रुपये थी। ये फोन ब्लू, मिडनाइट, पर्पल, स्टारलाइट और (PRODUCT) RED कलर ऑप्शन्स में आता है।

    Flipkart ने Big Billion Days Sale के दौरान iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max पर भी ऑफर्स का ऐलान किया है। दोनों फोन्स भारी डिस्काउंट पर मिलेंगे। iPhone 16 Pro को 70,000 रुपये से कम में उपलब्ध कराया जाएगा, जबकि iPhone 16 Pro Max 90,000 रुपये से कम कीमत पर खरीदा जा सकेगा। हालांकि, कंपनी ने साफ किया है कि इन डिस्काउंट्स में बैंक ऑफर्स शामिल हैं। याद दिला दें कि iPhone 16 Pro की शुरुआती कीमत पिछले साल 1,19,900 रुपये थी, जबकि iPhone 16 Pro Max 1,44,900 रुपये में लॉन्च हुआ था।

    ई-कॉमर्स दिग्गज आने वाले दिनों में और डील्स का खुलासा करने वाली है ताकि साल की अपनी सबसे बड़ी सेल Big Billion Days Sale को लेकर उत्साह बढ़ाया जा सके।

    यह भी पढ़ें: ट्रेन के किस डिब्बे में कौन-सी सीट है खाली? पता करने का ये है सबसे आसान तरीका