iPhone रोक देगा गंदे वीडियो कॉल, iOS 26 में मिलेगा ये कमाल का फीचर
एप्पल ने WWDC 2025 में iOS 26 अपडेट की घोषणा की है जो आईफोन के लिए लिक्विड ग्लास डिजाइन और कई नए फीचर्स लाता है। एक रिपोर्ट के अनुसार FaceTime में एक प्राइवेसी फीचर आ रहा है जो स्क्रीन पर न्यूडिटी का पता लगने पर वीडियो कॉल को फ्रीज कर देगा। यूजर्स को वार्निंग मैसेज मिलेगा और कॉल रोकने या जारी रखने का विकल्प होगा।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एप्पल ने हाल ही में WWDC 2025 इवेंट के दौरान अपने नए iOS 26 अपडेट की घोषणा की और इसका बीटा अपडेट जारी किया। इस नए अपडेट के बाद आईफोन ऑल न्यू लिक्विड ग्लास डिजाइन और कई कमाल के फीचर्स ऑफर कर रहा है। हालांकि अभी सिर्फ बीटा अपडेट ही जारी हुआ है। iOS 26 का स्टेबल अपडेट सितंबर महीने में आ सकता है।
हालांकि बीटा अपडेट में ही iOS 26 के कई फीचर्स सामने आ गए हैं जो काफी ज्यादा चर्चा में हैं। वहीं, अब एक हालिया रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी नए अपडेट के साथ FaceTime में सबसे बड़ा प्राइवेसी फीचर ला रही है, जिससे प्राइवेसी नेक्स्ट लेवल पर पहुंच जाएगी।
iPhone फ्रिज कर देगा गंदे वीडियो कॉल
दरअसल, 9to5Mac की एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल FaceTime में एक ऐसा फीचर ला रहा है जो स्क्रीन पर न्यूडिटी का पता लगाने पर वीडियो कॉल को ऑटोमेटिक फ्रीज कर सकता है। यह फीचर वीडियो और ऑडियो दोनों को तुरंत रोकने के लिए डिजाइन किया गया है। ऐसी कोई भी हारकर होने पर यूजर्स को एक वार्निंग मैसेज भी मिलेगा।
इस वार्निंग मैसेज में लिखा होगा कि ऑडियो और वीडियो रोक दिए गए हैं क्योंकि आप कुछ सेंसिटिव दिखा रहे हैं। अगर आप अनकंफर्टेबल महसूस करते हैं, तो आपको कॉल एंड कर देना चाहिए। इसके बाद यूजर्स को कॉल फिर से शुरू करने या एंड करने का ऑप्शन दिया जाएगा।
ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस फीचर को कंपनी सभी बीटा यूजर्स के लिए और बाद में सभी स्टेबल यूजर्स के लिए रोल आउट कर सकती है। यानी सिर्फ कम उम्र वाले यूजर्स के लिए ही नहीं बल्कि सभी के FaceTime कॉल में यह फीचर ऑन हो सकता है।
iOS 26 का बीटा अपडेट कैसे इनस्टॉल करें?
- सबसे पहले एप्पल डेवलपर साइट (https://developer.apple.com) पर जाएं।
- अब वेबसाइट के टॉप पर लेफ्ट में मौजूद टू लाइन्स पर क्लिक करें।
- यहां से अब अकाउंट ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इधर अब Apple ID से लॉगिन प्रोसेस कम्पलीट करें।
- इतना करने के बाद iOS 26 में जाएं और एनरोल वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब सीधे अपने डिवाइस की Settings > General > Software Update में जाएं।
- सेकंड वाले Beta Updates को ऑन करें और iOS 26 Developer Beta सेलेक्ट करें।
- यहां आपको अब iOS 26 डेवलपर बीटा डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जाएगा।
यह भी पढ़ें: iOS 26 के टॉप 7 फीचर्स: iPhone को बना देंगे सुपरफोन, तीसरे ने तो सबका दिल जीत लिया!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।