Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोलकर एडिट होगी फोटो, iOS 18.4 अपडेट में मिलेगा कमाल का फीचर, पूरी है एपल की तैयारी

    इस अपडेट के साथ सिरी पहले से ज्यादा पर्सनलाइज्ड एक्सपीरियंस देगा। यूजर्स की प्रेफरेंस ऑप्टिमाइज हो जाएंगी और अधिक रिलिवेंट रिस्पॉन्स के लिए पर्सनल डेटा का लाभ भी सिरी उठा सकेगी। अगला फीचर इन-ऐप एक्शन है यह फीचर बिना ऐप को ओपन किए ही उस पर टास्क परफॉर्म करने की परमिशन देता है। यह इसके लिए एपल के नए ऐप इंटेंट्स प्लेटफॉर्म का यूज करता है।

    By Jagran News Edited By: Yogesh Singh Updated: Mon, 10 Feb 2025 11:56 AM (IST)
    Hero Image
    अधिक रिलिवेंट रिस्पॉन्स के लिए पर्सनल डेटा का लाभ भी सिरी उठा सकेगी।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एपल iOS 18.4 अपडेट को रिलीज करने की तैयारी कर रहा है। इसमें AI असिस्टेंट सिरी को पहले से ज्यादा पावरफुल, इंटेलिजेंट और प्रभावशाली बनाने के लिए तमाम अपग्रेड फीचर्स दिए जाएंगे। उम्मीद है कि इस अपडेट के साथ यूजर्स को ऑन-स्क्रीन अवेयरनेस जैसे फीचर्स को मिलेंगे। इसमें एपल इंटेलिजेंस पावर्ड इनहान्स पर्सनलाइजेशन मिलेगा। यहां उन फीचर्स के बारे में बताने वाले हैं, जो एपल के अपकमिंग अपडेट में रोलआउट किए जा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस अपडेट के साथ सिरी पहले से ज्यादा पर्सनलाइज्ड एक्सपीरियंस देगा। यूजर्स की प्रेफरेंस ऑप्टिमाइज हो जाएंगी और अधिक रिलिवेंट रिस्पॉन्स के लिए पर्सनल डेटा का लाभ भी सिरी उठा सकेगी।

    'ऑन स्क्रीन अवेयरनेस' फीचर

    इस बार अपडेट का सबसे खास और बड़ा फीचर 'ऑन स्क्रीन अवेयरनेस' है। इस फीचर के साथ सिरी स्क्रीन पर चल रही चीजों को समझने के काबिल हो जाएगा और उसके अनुसार काम भी करने में कैपेबल होगा। उदाहरण के लिए अगर कोई फ्रेंड आपको मैसेज में अपना एड्रेस भेजता है, तो आप बस कह सकते हैं, "इस एड्रेस को उनके कॉन्टैक्ट में जोड़ें, सिरी ऐसा कर पाएगा वह भी बिना किसी दूसरे एक्शन के।

    इन-ऐप एक्शन फीचर

    अगला फीचर 'इन-ऐप एक्शन' है, यह फीचर बिना ऐप को ओपन किए ही उस पर टास्क परफॉर्म करने की परमिशन देता है। यह इसके लिए एपल के नए ऐप इंटेंट्स प्लेटफॉर्म का यूज करता है। यूजर्स सिर्फ सिरी से बोलकर किसी स्पेसिफिक फोटो को खोज पाएंगे, एडिट कर पाएंगे और यहां तक कि उसे पार्टिकुलर फोल्डर में सेव भी कर पाएंगे। इसके लिए किसी भी ऐप को ओपन करने की जरूरत नहीं होगी।

    इसके अलावा कुछ और फीचर हैं, जो अपडेट में रोलआउट किए जाएंगे।

    प्रायोरिटी नोटिफिकेशन: एपल इंटेलिजेंस जरूरी नोटिफिकेशन को प्रायोरिटी देगा और उन्हें नोटिफिकेशन बार में टॉप पर दिखाएगा।

    इमेज प्लेग्राउंड इनहान्समेंट: इसमें नया स्टाइल जैसा “Sketch” फीचर भी मिलेगा।

    लैंग्वेज सपोर्ट: Apple ने कन्फर्म किया है कि AI पावर्ड फीचर्स फ्रेंच, जर्मन, इटालियन, स्पैनिश, जापानीज, कोरियन, सिंपलीफाइड चाइनीज और स्थानीय अंग्रेजी भाषा (भारत और सिंगापुर) में मिलेंगे।

    iOS 18.4 अपडेट को जल्द ही ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है। फिलहाल, इसकी टाइमलाइन कन्फर्म नहीं हुई है, लेकिन फीचर्स को लेकर तमाम जानकारी सामने आ चुकी है। 

    यह भी पढ़ें- आंखों के इशारों पर चलेगा iPhone, हाथ लगाने की जरूरत खत्म; बस ऑन करनी है ये सेटिंग