Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आंखों के इशारों पर चलेगा iPhone, हाथ लगाने की जरूरत खत्म; बस ऑन करनी है ये सेटिंग

    Updated: Mon, 10 Feb 2025 08:00 AM (IST)

    Eye Tracking फीचर के साथ आप सिर्फ अपनी आंखों से iPhone को कंट्रोल कर सकते हैं। एक ऑनस्क्रीन पॉइंटर आपकी आंखों की हरकतों को ट्रैक करता है जब आप किसी आइटम को देखते हैं और अपनी नजर स्टेबल रखते हैं तो यह फीचर काम करना शुरू कर देता है। इस फीचर को इनेबल करना बहुत आसान है। जिसका पूरा प्रोसेस हम यहां बताने वाले हैं।

    Hero Image
    आंखों से भी यूज कर सकते हैं आईफोन

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। उंगलियों से iPhone यूज करते-करते अगर आप बोर गए हैं, तो iOS 18 अपडेट यूजर्स को सिर्फ आंखों के इशारों से ही डिवाइस को कंट्रोल करने की सुविधा देता है। आई ट्रैकिंग फीचर के जरिए ऐसा किया जा सकता है। इस सेटिंग को इनेबल करने के बाद आईफोन चलाने के लिए उंगलियों की जरूरत खत्म हो जाती है। सिर्फ आंखों से आईफोन पर टास्क परफॉर्म किए जा सकते हैं। इस फीचर को इनेबल करने का प्रोसेस क्या है। यहां बताने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Eye Tracking फीचर

    Eye Tracking फीचर iPhone पर बिल्ट-इन फ्रंट-फेसिंग कैमरा का यूज करता है। अच्छे रिजल्ट के लिए ध्यान रखें कैमरा साफ हो और रोशनी भी ठीक आ रही हो। इसके लिए iPhone आपके चेहरे से लगभग डेढ़ फीट की दूरी पर स्टेबल पर होना चाहिए। यह फीचर iPhone 12 और उसके बाद के सभी आईफोन को सपोर्ट करता है। यह iPhone Se (3rd Gen) के लिए भी अवेलेबल है। इसे कंपनी ने iOS 18 अपडेट के साथ यूजर्स के लिए पेश किया था।

    कैसे इनेबल करें फीचर

    • इसे इनेबल करने के लिए सबसे पहले सेटिंग में जाएं।
    • इसके बाद Accessibility पर टैप करें।
    • इसमें Eye Tracking होगा, जिसे इनेबल कर दें।

    आई ट्रैकिंग को कैलिब्रेट करने के लिए ऑनस्क्रीन निर्देशों को फॉलो करें। जैसे ही स्क्रीन के चारों ओर अलग-अलग जगह पर एक बिंदु दिखाई दे तो उसी हिसाब से आंखों से उसकी हरकतों को ट्रैक करें।

    नोट: आपको इसे चालू करने पर हर बार आई ट्रैकिंग को कैलिब्रेट करना होगा।

    यह भी पढ़ें- iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max की कितनी होगी कीमत, डिजाइन में क्या होगा बदलाव?

    आई ट्रैकिंग का इस्तेमाल

    आई ट्रैकिंग चालू करने और कैलिब्रेट करने के बाद एक ऑनस्क्रीन पॉइंटर आपकी आंखों की हरकत को ट्रैक करता है। जब आप स्क्रीन पर किसी आइटम को देख रहे होते हैं, तो आइटम के चारों ओर एक फ्रेमवर्क दिखाई देती है।

    जब आप स्क्रीन पर किसी स्थान पर अपनी नजर स्टेबल रखते हैं, तो ड्वेल पॉइंटर वहीं दिखाई देता है जहां आप देख रहे होते हैं। इसी दौरान ड्वेल टाइमर शुरू होता है और डिफॉल्ट रूप से एक्शन परफॉर्म होने लगता है। इस फीचर को खासतौर पर दिव्यांग और फिजिकली चैलेंज्ड लोगों के लिए एपल की तरफ से पेश किया जाता है।

    यह भी पढ़ें- Google पर गलती से भी न सर्च करें ये 4 चीज, जेल जाने तक की आ सकती है नौबत!