डेटा पैक होने के बाद भी इंटरनेट नहीं चल रहा? ये 5 सेटिंग्स बदलें!
अगर आपके फोन में डेटा पैक है और इंटरनेट नहीं चल रहा है तो चिंता न करें। यह समस्या तकनीकी या सेटिंग की वजह से हो सकती है। सबसे पहले APN को रीसेट करें। डेटा लिमिट और VPN सेटिंग्स को चेक करें। सिम स्लॉट बदल कर देखें और बैकग्राउंड डेटा रेस्ट्रिक्शन को भी चेक करें। इन उपायों से आपकी समस्या 99% तक ठीक हो सकती है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन में जब तक इंटरनेट न हो, तब तक ये डिवाइस कुछ अधूरा-सा लगता है। हालांकि कई बार फोन में डेटा पैक होने के बाद भी इंटरनेट सही से काम नहीं करता। क्या आप भी ऐसी किसी समस्या से परेशान हैं? तो टेंशन न लें। इंटरनेट न चलने की वजह कोई टेक्निकल या सेटिंग से जुड़ी समस्या भी हो सकती है। वहीं आज हम आपको ऐसी ही कुछ सेटिंग्स के बारे में बताएंगे जिससे आप 99% तक इस समस्या को फिक्स कर सकते हैं। चलिए इसके बारे में जानें...
APN रिसेट करें
सबसे पहले तो अपने डिवाइस का APN रिसेट करें। दरअसल, कई बार डेटा पैक होने के बावजूद APN सेटिंग्स बिगड़ जाती हैं जिससे इंटरनेट सही से काम नहीं करता। ऐसे में आप इसे सेटिंग्स > मोबाइल नेटवर्क > एक्सेस पॉइंट नेम (APN) में जाकर रिसेट कर सकते हैं।
डेटा लिमिट तो नहीं है ऑन?
कई बार फोन इस्तेमाल करते टाइम नोटिफिकेशन में डेटा लिमिट सेट करने का ऑप्शन शो होता है, जिसे कभी-कभी हम अनजाने में सेट कर देते हैं, और जैसे ही तय की गई लिमिट पार हो जाती है तो इंटरनेट काम करना बंद कर देता है। इसलिए इसे भी Settings > Data Usage > Data Warning & Limit में जाकर चेक जरूर कर लें।
सिम स्लॉट बदलें
आजकल सभी स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आते हैं जबकि कुछ फोन्स में एक फिजिकल और एक E सिम का सपोर्ट मिलता है लेकिन अगर आप एक ऐसा फोन यूज कर रहे हैं जिसमें दोनों फिजिकल सिम का स्लॉट है तो डेटा वाली सिम को दूसरे स्लॉट में लगाकर चेक करें। स्लॉट में प्रॉब्लम होने की वजह से भी कई बार नेटवर्क नहीं मिलता।
VPN या Ad ब्लॉकर तो नहीं ऑन?
अगर आपने कभी VPN इस्तेमाल किया है, तो इसकी वजह से भी नेटवर्क में प्रॉब्लम आ सकती है। जबकि कुछ लोग आजकल iPhone पर Ad ब्लॉकर का इस्तेमाल कर रहे हैं जो विज्ञापन को हटाने के लिए नेटवर्क की स्पीड को थोड़ा कम कर देता है। ऐसे में एक बार Settings > Network > VPN सेक्शन में जाकर इसे चेक करें। इसके साथ ही Ad ब्लॉकर वाली प्रोफाइल को भी डिलीट करके टेस्ट करें।
बैकग्राउंड डेटा रेस्ट्रिक्शन
कभी-कभी बाय डिफॉल्ट भी कुछ ऐप्स के लिए बैकग्राउंड डेटा ऑफ हो सकता है, जिससे इंटरनेट उन ऐप्स में काम नहीं करेगा। ऐसे में एक बार Settings > Apps > उस ऐप को सेलेक्ट करें > Data Usage और फिर Background Data को सेलेक्ट करके ऑन कर दें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।