Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSNL का 5G अपने फोन में कैसे करें एक्टिवेट, देखें स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस

    क्या आप भी बीएसएनएल का सिम कार्ड इस्तेमाल कर रहे हैं? अगर हां तो आपको बता दें कि कंपनी ने हाल ही में 5G-Ready SIM कार्ड जारी किए हैं। यानी जल्द ही आपको अपने फोन में भी BSNL का 5G नेटवर्क मिल सकता है। ऐसे में BSNL का 5G नेटवर्क अपने फोन में एक्टिवेट करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें। चलिए इसके बारे में जानें

    By Sameer Saini Edited By: Sameer Saini Updated: Tue, 13 May 2025 12:24 PM (IST)
    Hero Image
    BSNL का 5G अपने फोन में कैसे करें एक्टिवेट

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। BSNL यानी भारत संचार निगम लिमिटेड इन दिनों 5G सर्विस को जल्द से जल्द रोल आउट करने की तैयारी में है। दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और केरल जैसे कुछ स्थानों पर कंपनी 5G टेक्नोलॉजी की टेस्टिंग कर रही है और 5G-Ready SIM कार्ड भी जारी किए हैं। हालांकि अभी तक BSNL का 5G नेटवर्क ऑफिशियल तौर पर लॉन्च नहीं हुआ है, लेकिन कुछ शहरों में BSNL का 5G सिग्नल टेस्टिंग के लिए उपलब्ध है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन बड़े शहरों में भी सभी यूजर्स को यह सर्विस नहीं मिली है। वहीं, अगर आप BSNL का सिम कार्ड इस्तेमाल कर हैं और ये जानना चाहते हैं कि अपने फोन में 5G नेटवर्क कैसे एक्टिवेट करें, तो नीचे हमने इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप बताया है। चलिए इसके बारे में जानें...

    BSNL 5G को अपने फोन में कैसे करें एक्टिवेट?

    • BSNL 5G का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले फोन का सपोर्ट चेक करें। आपका स्मार्टफोन 5G सपोर्ट करता है या नहीं ये जरूर देख लें।
    • इसके बाद सिम कम्पैटिबिलिटी को भी चेक करें। BSNL की मौजूदा 4G सिम कुछ मामलों में 5G नेटवर्क पकड़ सकती है।
    • इसके बाद फोन की सेटिंग्स में जाएं और 5G मोड ऑन कर लें।
    • मोबाइल सेटिंग में जाने के बाद Mobile Network > Preferred Network Type पर क्लिक करें।
    • इसके बाद यहां से 5G/4G/3G/2G (Auto) या 5G Only ऑप्शन को सेलेक्ट कर लें।

    • BSNL का 5G अभी केवल टेस्टिंग फेज में है, इसलिए जरूरी है कि आप उन शहरों या क्षेत्रों में हों जहां ये नेटवर्क उपलब्ध है।
    • फिलहाल दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु जैसे कुछ शहरों में ही इसकी टेस्टिंग जारी है।

    नेटवर्क आने में हो सकती है देरी

    टेस्टिंग फेज में होने की वजह से आपको सही से 5G नेटवर्क मिलने में अभी दिक्कत हो सकती है। इतना ही नहीं 5G सिग्नल मिलने के बाद भी आपको इंटरनेट की स्पीड और स्टेबिलिटी में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। जैसे ही BSNL का 5G ऑफिशियल तौर पर लॉन्च हो जाएगा इसके बाद आपको स्टेबल स्पीड मिल सकती है। कंपनी अपनी वेबसाइट और ऐप के जरिए इसकी घोषणा कर सकती है।

    ये भी पढ़ें: BSNL ने की 6 महीने रिचार्ज की टेंशन खत्म! कम कीमत में मिल रहा 90GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग!