Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंस्टाग्राम पर जल्द रील लॉक कर पाएंगे यूजर्स, किस काम आएगा ये फीचर?

    Updated: Thu, 10 Apr 2025 02:00 PM (IST)

    इंस्टाग्राम पर जल्द ही यूजर्स के लिए नया फीचर पेश किया जा सकता है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अपनी पोस्ट की गई रील को पासवर्ड से लॉक कर पाएंगे। इस रील के एक्सेस के लिए पासवर्ड की जरूरत होगी। यह फीचर ब्रांड्स और कंपनियों के लिए फायदेमंद होगा। इसके साथ ही यह यूजर एंगेजमेंट को बढ़ाने और एक्साइटमेंट एलिमेंट जोड़ सकता है।

    Hero Image
    इंस्टाग्राम पर रील लॉक करने का फीचर

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। इंस्टाग्राम में यूजर्स को जल्द ही नया फीचर मिल सकता है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अपनी रील को पासवर्ड से लॉक कर पाएंगे। यूजर्स पासवर्ड डालकर ही रील वीडियो को एक्सेस कर पाएंगे। इसके साथ ही कंपनी iPad के लिए डेडिकेटेड ऐप पर भी काम कर रही है। यहां हम आपको इंस्टाग्राम के रील लॉक फीचर के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है ये नया फीचर?

    TechCrunch की रिपोर्ट के अनुसार, Instagram ने अपने Design अकाउंट पर एक लॉक्ड Reel पोस्ट की है। इस रील को एक्सेस करने के लिए यूजर्स से Enter secret code मांगा गया। कोड का हिंट 1st # in the caption यानी कैप्शन में दिया गया पहला हैशटैग था।

    इस Reel का कोड threads था। जब यूजर ने सही कोड डाला, तो एक बैनर दिखने को मिला जिस पर coming soon लिखा था।

    किस काम आएगा यह फीचर?

    इंस्टाग्राम का यह फीचर ब्रांड्स और कंपनियों के लिए फायदेमंद होगा। इसके साथ ही यह यूजर एंगेजमेंट को बढ़ाने और प्रोडक्ट लॉन्च, स्पेशल अनाउंसमेंट, या सीक्रेट कंटेंट के लिए सस्पेंस और एक्साइटमेंट एलिमेंट जोड़ सकता है। बात करें नॉर्मल यूजर्स के लिए तो इसकी मदद से वे अपने फैमली और फ्रेंड्स के साथ एक्सक्लूसिव कंटेंट शेयर कर सकते हैं।

    Instagram ने फिलहाल इस फीचर को लेकर कुछ भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह फीचर सभी यूज़र्स के लिए रोल आउट किया जाएगा या नहीं।

    Instagram पहले भी ला चुका है ऐसे फीचर

    रील लॉक करने वाला यह फीचर इंस्टाग्राम के पिछले Reveal Sticker और Frames टूल्स की याद दिलाता है। Reveal Sticker फीचर स्टोरी को ब्लर कर देता है। इसे देखने के लिए यूजर को DM भेजना होता है। Frames फीचर की बात करें तो इसमें पुराने पोलरॉइड कैमरों की तरह फोटो के चारों ओर ग्रे बॉर्डर होता है। इस फोटो देखने के लिए यूजर को फोन शेक करना पड़ता है। यह फीचर पहली बार Coachella 2024 में देखा गया था।

    यह भी पढ़ें: करोड़ों WhatsApp यूजर्स को मिले 5 नए फीचर्स, ग्रुप चैट्स से लेकर कॉलिंग में अब आएगा डबल मजा!