करोड़ों WhatsApp यूजर्स को मिले 5 नए फीचर्स, ग्रुप चैट्स से लेकर कॉलिंग में अब आएगा डबल मजा!
WhatsApp के करोड़ों यूजर्स के लिए कंपनी ने 5 नए फीचर्स जारी किए हैं जिससे ग्रुप चैट्स से लेकर कॉलिंग में अब डबल मजा आने वाला है। कंपनी ने खास Group नोटिफिकेशन सेटिंग्स से लेकर नया ऑनलाइन इंडिकेटर ग्रुप चैट्स में ऐड किया है। इसके साथ ही कंपनी ने ऐप में In-App डॉक्यूमेंट स्कैनिंग को भी पेश किया है। चलिए इसके बारे में जानें

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। WhatsApp का इस्तेमाल आज भारत समेत दुनियाभर में करोड़ों लोग कर रहे हैं। कंपनी भी समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए इस ऐप में नए-नए फीचर्स लेकर आती रहती है। हाल ही में कंपनी को एक खास फीचर की टेस्टिंग करते हुए स्पॉट किया गया है जिससे आप अपनी चैट्स को और भी ज्यादा सिक्योर कर सकते हैं। दरअसल कंपनी एडवांस चैट प्राइवेसी नाम से एक नया फीचर ला रही है। हालांकि इसी बीच कंपनी ने हाल ही में रोल आउट हुए 5 नए फीचर्स के बारे में भी बताया है। जो iOS और Android दोनों यूजर्स के लिए जारी किए गए हैं। चलिए इन नए फीचर्स के बारे में जानें...
खास Group नोटिफिकेशन सेटिंग्स
मेटा ने Group नोटिफिकेशन सेटिंग्स में भी कई नए ऑप्शंस को ऐड किया है जिससे अब आप यह तय कर सकते हैं कि आपको किस मैसेज की नोटिफिकेशन चाहिए जैसे आप सिर्फ मेंशन्स, Replies या फिर स्पेसिफिक कॉन्टेक्ट्स का भी नोटिफिकेशन ले सकते हैं। इस फीचर की मदद से अब आपकी ग्रुप चैट्स भी अच्छे से मैनेज होंगी।
नया ऑनलाइन इंडिकेटर
WhatsApp यूजर्स के लिए मेटा एक कमाल का नया ऑनलाइन इंडिकेटर लाया है जिससे आपको ग्रुप चैट्स में अब यह दिखेगा कि कितने मेंबर अभी ऑनलाइन हैं। हालांकि ये इंडिकेटर इस बात की कोई जानकारी नहीं देगा कि ग्रुप में कौन-कौन एक्टिव है। यही नहीं जो यूजर्स अपना online स्टेटस हाईड कर चुके हैं, वे भी इसमें शामिल नहीं होंगे। हालांकि उन्हें यह भी नहीं दिखेगा कि कितने मेंबर ऑनलाइन हैं।
WhatsApp is rolling out new features to enhance the chats, groups, calls, and channels experience!
WhatsApp announced new features to enhance group chats, notifications, calls, channels, and community engagement on iOS and Android.https://t.co/RnvqtRCMV5 pic.twitter.com/srEa5K05Oh
— WABetaInfo (@WABetaInfo) April 9, 2025
One-on-One चैट्स में मिलेगा इवेंट फीचर
पहले वॉट्सऐप पर सिर्फ और सिर्फ ग्रुप चैट्स में ही इवेंट फीचर मिलता था लेकिन अब यूजर्स न सिर्फ ग्रुप्स में, बल्कि प्राइवेट चैट्स में भी इवेंट क्रिएट कर सकते हैं। इससे आप किसी खास दिन की तैयारी कर सकते हैं और उसे अच्छे से मैनेज कर सकते हैं। इवेंट्स के लिए अब आप एंड टाइम भी सेट कर सकते हैं और इवेंट डिटेल्स को चैट में पिन भी कर सकते हैं।
In-App डॉक्यूमेंट स्कैनिंग
अब आपको डॉक्युमेंट स्कैन करने के लिए किसी भी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहीं है आप सीधे WhatsApp से ही डॉक्युमेंट स्कैन करके सेंड कर सकते हैं। इसे इस्तेमाल करना भी काफी ज्यादा आसान है। इसके लिए बस आपको किसी चैट में जाकर प्लस आइकॉन पर क्लिक करके डॉक्यूमेंट वाले आइकॉन पर क्लिक करना है यहां अब आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे जहां से आप डॉक्यूमेंट स्कैनिंग ऑप्शन को सेलेक्ट करके डॉक्युमेंट स्कैन कर सकते हैं।
डिफॉल्ट ऐप की तरह करें सेट
अब iPhone यूजर्स WhatsApp मैसेंजर या WhatsApp बिजनेस को डिफॉल्ट कम्युनिकेशन ऐप के तौर पर चुन सकते हैं। यानी आप इसे अपना डिफॉल्ट कॉलिंग ऐप भी बना सकते हैं। हालांकि अभी यह फीचर कंपनी ने सिर्फ iOS के कुछ ही यूजर्स के लिए रोल आउट किया है और जल्द ही इसे सभी के लिए पेश किया जा सकता है। यही नहीं कंपनी ने ऐप में Video calls के दौरान zoom-in करने की सुविधा को भी ऐड किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।