Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंस्टाग्राम से व्हाट्सएप स्टेटस पर सीधे पोस्ट कर पाएंगे स्टोरी, फीचर की हो रही है टेस्टिंग

    By Shubham ShankdharEdited By:
    Updated: Fri, 05 Jan 2018 03:35 PM (IST)

    इंस्टाग्राम की स्टोरी को सीधे व्हाट्सएप पर पोस्ट करने वाले फीचर की इंस्टाग्राम टेस्टिंग कर रहा है। अगर ये टेस्ट सफल रहा तो जल्द आपके स्मार्टफोन्स में ये नया फीचर शामिल हो जाएगा।

    इंस्टाग्राम से व्हाट्सएप स्टेटस पर सीधे पोस्ट कर पाएंगे स्टोरी, फीचर की हो रही है टेस्टिंग

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। फेसबुक ने इंस्टाग्राम स्टोरीज में स्नैपचैट के फीचर का कुछ समय पहले एक्सपेरिमेंट किया था। इस फीचर्स के चलते यूजर्स फोटो और वीडियो को स्लाइड शो में एक साथ करके देख सकते है। इस एक्सपेरिमेंट से इंस्टाग्राम की स्टोरी को फेसबुक पर शेयर करना आसान हो गया। ऐसा ही एक्सपेरिमेंट अब इंस्टाग्राम व्हाट्सएप पर कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक रिपोर्ट के मुताबिक इंस्टाग्राम की स्टोरीज को सीधे व्हाट्सएप स्टेटस पर पोस्ट करने की टेस्टिंग चल रही है। इंस्टाग्राम के इस फीचर से यूजर्स अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी को सीधे व्हाट्सएप पर शेयर कर सकेंगे। फीचर की मदद से यूजर्स फोटो, वीडियो और जीआईएफ को स्टेटस पर पोस्ट कर पाएंगे।

    अभी आप व्हाट्सएप पर जो स्टेटस पोस्ट करते हैं वो 24 घंटों तक एक्टिव रहता है और इसके बाद डिलीट हो जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक व्हाट्सएप स्टेटस पर दिखने वाली स्टोरी भी बिल्कुल ऐसे ही काम करेगी। स्टोरी इनक्रिप्टेड होगी और 24 घंटे बाद अपने आप डिलीट हो जाएगी।

    इंस्टाग्राम का ये टेस्ट अगर सफल रहा तो व्हाट्सएप के आने वाले अपडेट्स में आपको ये नया फीचर देखने को मिल सकता है। ऐसे में इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप को एक साथ जोड़ने वाली स्टोरी का प्लान हकीकत बन सकता है। इससे पहले स्नैपचेट से शुरू हुए स्टोरी फीचर्स को यूजर्स ने काफी पंसद किया। इसकी लोकप्रियता को देखने के बाद फेसबुक और इंस्टाग्राम ने भी इस फीचर का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। ऐसे में अगर आप भी इस फीचर का इंजतार कर रहे हैं तो आपको थोड़ा और इंतजार करना होगा।

    यह भी पढ़े: एंड्रॉयड गेम्स कर रहे हैं यूजर्स के TV देखने की आदतों को ट्रैक: रिपोर्ट
    मोबाइल में लो बैटरी से हैं परेशान, तो डाउनलोड करें ये एप्स
    मुफ्त में देखनी हों फिल्में और टीवी शो, तो डाउनलोड करें ये एप्स

    comedy show banner
    comedy show banner