Instagram पर पुरानी रील्स खोजना और भेजना नहीं बनेगा अब झंझट, नया फीचर करेगा काम आसान
Instagram Reels reshare मेटा के पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अब पुरानी रील्स को खोजना और दोस्तों को शेयर करने आसान होने जा रहा है। कंपनी एक नए फीचर के लिए टेस्टिंग स्टेज पर है बहुत ज्लद फीचर पेश किया जाएगा। (फोटो- जागरण)

नई दिल्ली, टेक डेस्क। मेटा के पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यूजर का एक्सपीरियंस बेहतर बनाने के लिए कंपनी समय- समय पर नए फीचर्स रोलआउट करती है। यूथ जेनेरेशन का पॉपुलर प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए रील्स के अलावा भी कई दूसरी सुविधाओं के साथ आता है। अगर आप भी इंस्टाग्राम यूजर हैं तो आपको भी कंपनी के नए फीचर के बारे में जानना चाहिए।
दरअसल कंपनी अब अपने यूजर के लिए ऐप पर पुरानी रील्स को तुरंत खोजने और दोस्तों के साथ शेयर करने को आसान बनाने जा रही है। इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए एक नया फीचर इस काम को पहले से आसान बनाएगा।
दोस्तों के साथ आसानी से रिशेयर होगी रील्स
इस फीचर की मदद से इंस्टाग्राम यूजर को रील्स रिशेयर करने में आसानी होगी। रील को किसी दोस्त को भेजने पर अगली बार के लिए भी इसे तुरंत एक्सेस किया जा सकेगा।
यही नहीं, किसी रील को लाइक करने पर अगर इसे दोस्त के साथ शेयर करना चाहें तो यह भी आसान होगा।
कैसे काम करेगा नया फीचर
रिपोर्ट्स की मानें तो इंस्टाग्राम पर “Latest Shares” लेबल नजर आएगा। यह डीएम सेक्शन के टॉप पर नजर आएगा। यहां पर यूजर द्वारा किसी दोस्त को रील शेयर करने की जानकारी भी अवतार के रूप में डिस्प्ले होगी। हालांकि, किसी एक ही रील को एक से ज्यादा दोस्तों को शेयर करने पर केवल लास्ट शेयर की जानकारी ही देखी जा सकेगी।
मालूम हो कि बीते साल ही कंपनी ने शॉर्ट वीडियो और रील्स में अंतर साफ किया था। ऐसे वीडियो जो 15 मिनट से कम अवधि के होते हैं, उन्हें रील्स की कैटेगरी में रखा जाएगा। दूसरी ओर, माना जा रहा है कि इंस्टाग्राम पर इस तरह का फीचर पेश किया जा रहा है, ताकि यूजर रोजाना शॉर्ट वीडियो को देखने के साथ-साथ शेयर भी कर सकें।
जल्द पेश होगा नया फीचर
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिलहाल इस फीचर पर टेस्टिंग चल रही है। दूसरी ओर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टग्राम ने भी अपने एक स्टेटमेंट में इस तरह के फीचर को डेवलेप करने की बात स्वीकारी है। हालांकि, इस फीचर को इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए कब तक रोलआउट किया जाएगा, इसकी जानकारी नहीं मिली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।