Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Instagram स्टोरीज में ऐड करना चाहते हैं Link तो अपनाएं ये ट्रिक, जानें स्टेप बॉय स्टेप प्रोसेस

    By Mohini KediaEdited By:
    Updated: Fri, 01 Oct 2021 07:17 AM (IST)

    Instagram पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली प्रमोशनल तकनीकों में से एक स्टोरी के अंदर लिंक पोस्ट करना है जो आपके दर्शकों को लिंक को टारगेट करने के लिए प्रेरित करता है। अगर आप भी अपनी Instagram Stories में लिंक ऐड करना चाहते हैं तो फॉलो करें ये स्टेप्स

    Hero Image
    यह Jagran की ऑफिशियल फाइल फोटो है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Instagram दुनिया भर में सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया ऐप में से एक है, जिसके Google Play Store पर एक बिलियन से ज्यादा डाउनलोड हैं। हम में से कई लोग अपने दोस्तों और परिवारों को अपने दैनिक जीवन से अपडेट रखने के लिए रोजाना फोटो, वीडियो, कहानियां और बहुत कुछ प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हैं। वहीं, कई लोग इसका इस्तेमाल अपने बिजनेस और ब्रांड को प्रमोट करने के लिए करते हैं। प्लेटफ़ॉर्म पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली प्रमोशनल तकनीकों में से एक स्टोरी के अंदर लिंक पोस्ट करना है, जो आपके दर्शकों को लिंक को टारगेट करने के लिए प्रेरित करता है। अगर आप भी अपनी Instagram Stroies में लिंक ऐड करना चाहते हैं तो आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, अपनी स्टोरी में लिंक ऐड करने के प्रोसेस से पहले हम आपको बताना चाहते हैं कि ये केवल कुछ अकाउंट के लिए ही लिमिटेड है| जिसके लिए यूजर्स के पास कम से कम 10,000 Followers होने चाहिए और आपका अकाउंट बिज़नेस या क्रिएटर के रूप में रजिस्टर होना चाहिए। आप एक स्टोरी में केवल एक लिंक ऐड कर सकते हैं|

    Instagram Stories में ऐसे ऐड करें लिंक : स्टेप बॉय स्टेप प्रोसेस

    स्टेप 1: इंस्टाग्राम ऐप खोलें और Add Story ऑप्शन पर क्लिक करें।

    स्टेप 2: एक फोटो लें या अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपलोड करें।

    स्टेप 3: अब स्टिकर्स ट्रे खोलने के लिए ऊपर की तरफ़ Stickers ऑप्शन पर टैप करें।

    स्टेप 4: Stories sticker tray के अंदर लिंक स्टिकर सर्च करें।

    स्टेप 5: URL ऑप्शन पर टैप करें।

    स्टेप 6: अब उसमें वो लिंक ऐड करें जो आप अपने Followers तक ले जाना चाहते हैं।

    स्टेप 7: Done पर टैप करें।

    स्टेप 8: अब Story शेयर करें।

    स्टेप 9: आप कहानी को एक बार देख सकते हैं और यह जांचने के लिए लिंक का अनुसरण कर सकते हैं कि सब कुछ ठीक से काम कर रहा है या नहीं।