Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    क्या 15 अगस्त से बिकने वाले जियो फोन मेड इन चाइना होंगे?

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Fri, 04 Aug 2017 01:14 PM (IST)

    मीडिया में आई खबरों के मुताबिक ये माना जा रहा है कि रिलायंस जियो 4जी फीचर फोन मेड इन इंडिया नहीं होगा

    क्या 15 अगस्त से बिकने वाले जियो फोन मेड इन चाइना होंगे?

    नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने पिछले महीने अपने आने वाले 4G जियोफोन की घोषणा की। जियोफोन के आने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि टेलिकॉम और मोबाइल मार्किट में एक बार फिर बड़ा बदलाव आएगा। जियो का यह फीचर फोन 15 अगस्त से उपलब्ध होगा। रिलायंस जियो की एजीएम मीटिंग में बताया गया था जियो 4G फीचर फोन मेड इन इंडिया होगा। कम कीमत के बाद मेड इन इंडिया का टैग एक ऐसी चीज थी जिसे लोगों ने पसंद किया था। लेकिन ऐसी खबरें आ रही हैं कि शुरूआती जियो फोन भारत में नहीं बल्कि चीन में बने होंगे। फोनरडार में छपी खबर के मुताबिक, जियोफोन भारत में चौथी तिमाही से बनना शुरू होंगे। इसका मतलब यह हुआ कि जो जियोफोन शुरू में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे वे मेड इन चीन होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जियोफोन की बिक्री पर कितना असर:

    आपको बता दें कि चीन के प्रोडक्ट्स के बहिष्कार को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम मुहिम चलाई जा रही है। ऐसे में यह देखना होगा कि जियोफोन की बिक्री पर इसका कितना असर पड़ता है या लोग चीन के टैग के बाद भी कम कीमत की वजह से इसको खरीदेंगे। क्योंकि इन सबके बीच यह बात भी सही है कि अधिकतर इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स और गैजेट्स चीन में ही बनते हैं और उनकी असेम्बलिंग भारत में होती है। भारत में लोगों को इससे बड़ा रोजगार भी मिलता है। गौरतलब है कि कुछ रिपोर्ट्स में यह कहा गया था कि जियो के फीचर फोन इंटेक्स टेक्नोलॉजीज बनाएगी। हालांकि, इस खबर को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आयी है।

    अन्य कंपनियां भी लाएगी फोन:

    अगर आप नया फीचर फोन लेने का सोच रहे हैं तो हम आपको थोड़ा इंतजार करना चाहिए। जियो फीचर फोन के बाद कई कंपनियां अपने-अपने फीचर फोन लेकर आने की योजना बना रही हैं। हाल ही में, आईडिया ने 4G फीचर फोन लाने की घोषणा की है। इसी कड़ी में इंटेक्स भी सस्ता 4G फीचर फोन लेकर आया है। तो सभी विकल्प आने के बाद चयन करना ज्यादा आसान और फायदेमंद होगा।

    यह भी पढ़ें:

    4जी स्पीड के मामले में रिलायंस जियो ने एक बार फिर किया टॉप, एयरटेल रहा सबसे पीछे

    राखी डिस्काउंट: 50 फीसद डिस्काउंट के साथ 6000 में खरीदें 12000 रुपये का 4जी स्मार्टफोन

    ऑफलाइन मार्किट में बढ़ा कॉम्पटीशन, शाओमी के बाद मोटोरोला ने खोला Moto Hub