क्या 15 अगस्त से बिकने वाले जियो फोन मेड इन चाइना होंगे?
मीडिया में आई खबरों के मुताबिक ये माना जा रहा है कि रिलायंस जियो 4जी फीचर फोन मेड इन इंडिया नहीं होगा
नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने पिछले महीने अपने आने वाले 4G जियोफोन की घोषणा की। जियोफोन के आने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि टेलिकॉम और मोबाइल मार्किट में एक बार फिर बड़ा बदलाव आएगा। जियो का यह फीचर फोन 15 अगस्त से उपलब्ध होगा। रिलायंस जियो की एजीएम मीटिंग में बताया गया था जियो 4G फीचर फोन मेड इन इंडिया होगा। कम कीमत के बाद मेड इन इंडिया का टैग एक ऐसी चीज थी जिसे लोगों ने पसंद किया था। लेकिन ऐसी खबरें आ रही हैं कि शुरूआती जियो फोन भारत में नहीं बल्कि चीन में बने होंगे। फोनरडार में छपी खबर के मुताबिक, जियोफोन भारत में चौथी तिमाही से बनना शुरू होंगे। इसका मतलब यह हुआ कि जो जियोफोन शुरू में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे वे मेड इन चीन होंगे।
जियोफोन की बिक्री पर कितना असर:
आपको बता दें कि चीन के प्रोडक्ट्स के बहिष्कार को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम मुहिम चलाई जा रही है। ऐसे में यह देखना होगा कि जियोफोन की बिक्री पर इसका कितना असर पड़ता है या लोग चीन के टैग के बाद भी कम कीमत की वजह से इसको खरीदेंगे। क्योंकि इन सबके बीच यह बात भी सही है कि अधिकतर इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स और गैजेट्स चीन में ही बनते हैं और उनकी असेम्बलिंग भारत में होती है। भारत में लोगों को इससे बड़ा रोजगार भी मिलता है। गौरतलब है कि कुछ रिपोर्ट्स में यह कहा गया था कि जियो के फीचर फोन इंटेक्स टेक्नोलॉजीज बनाएगी। हालांकि, इस खबर को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आयी है।
अन्य कंपनियां भी लाएगी फोन:
अगर आप नया फीचर फोन लेने का सोच रहे हैं तो हम आपको थोड़ा इंतजार करना चाहिए। जियो फीचर फोन के बाद कई कंपनियां अपने-अपने फीचर फोन लेकर आने की योजना बना रही हैं। हाल ही में, आईडिया ने 4G फीचर फोन लाने की घोषणा की है। इसी कड़ी में इंटेक्स भी सस्ता 4G फीचर फोन लेकर आया है। तो सभी विकल्प आने के बाद चयन करना ज्यादा आसान और फायदेमंद होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।