9,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर InFocus के बजट LED TVs
InFocus LED TVs (in 60-inch, 50-inch, 32-inch and 24-inch स्क्रीन साइज) की पूरी रेंज विशेष तौर पर स्नैपडील के जरिए 29 फरवरी से उपलब्ध होगी।
अमेरिकी कंपनी InFocus ने होम इंटरटेनमेंट कैटेगरी के तहत भारत में अपना बजट LED TVs लांच किया है। LED TVs का नया रेंज 9,999 रुपये (24-inch HD LED TV के लिए) की शुरुआती कीमत पर आया है जो 69,999 रुपये ( 60-inch FullHD LED TVके लिए) तक है। InFocus LED TVs (in 60-inch, 50-inch, 32-inch and 24-inch स्क्रीन साइज) की पूरी रेंज विशेष तौर पर स्नैपडील के जरिए 29 फरवरी से उपलब्ध होगी।
महज 5,499 रुपये में InFocus ने लांच किया 4G फोन ‘Bingo 21’
कंपनी ने इसके लिए फ्री डेमो की भी व्यवस्था की है जिसके तहत कस्टमर्स अपने घर की सुविधा देखते हुए खरीदने का निर्णय ले सकें।
कंपनी का नया LED TV स्मार्ट UV2A टेक्नोलॉजी का उपयोग करता है जो अनचाहे लाइट को अवशोषित कर ‘धीमे रेफलेक्शन और संतुलित ब्राइटनेस’ को बनाए रखता है। इसलिए घंटो टीवी देखने पर भी आंख की पर्याप्त सुरक्षा होती है। ये टीवी A+ ग्रेड डायरेक्ट LED बैकलिट पैनल्स के साथ आए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।