Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Info Edge Naukri और 99acres ऐप किए गए प्ले स्टोर से रिमूव, जानिए क्या है वजह

    Updated: Fri, 01 Mar 2024 08:09 PM (IST)

    गूगल ने शुक्रवार को ऐसे ऐप्स पर कार्रवाई करने की बात कही थी जो उसके बिलिंग मानदंडों का जमकर कर उल्लंघन कर रहे थे। अब इसी सिलसिले में गूगल प्ले स्टोर से Info Edge Naukri और 99acres ऐप को रिमूव कर दिया गया है। कहा गया ये ऐप गूगल की पॉलिसियों से मेल नहीं खा रहे थे। आइए इसके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    Info Edge Naukri और 99acres ऐप को प्ले स्टोर से हटा दिया गया है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गूगल ने शुक्रवार को ऐसे ऐप्स पर कार्रवाई करने की बात कही थी, जो उसके बिलिंग मानदंडों का जमकर कर उल्लंघन कर रहे थे। अब इसी सिलसिले में गूगल प्ले स्टोर से Info Edge Naukri और 99acres ऐप को रिमूव कर दिया गया है। कहा गया ये ऐप गूगल की पॉलिसियों से मेल नहीं खा रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google ने कहा कि जो कंपनियां बिलिंग मानदंड़ों का उल्लंघन कर रही है, उनमें कई ऐसी कंपनियां हैं जो पूरी तरह से स्थापित हैं। ऐप्स को रिमूव करने के मामले पर इन्फो एज (इंडिया) लिमिटेड बीएसई फाइलिंग ने कहा कि गूगल के द्वारा प्ले स्टोर से सभी ऐप्स को बिना किसी नोटिस के रिमूव किया गया है। गूगल को रिमूव करने से पहले जानकारी देनी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं किया गया।

    ये भी पढ़ें- Play Store से रिमूव किए जा सकते हैं ये ऐप, बिलिंग मानदंडों का जमकर कर रहे उल्लंघन; Google ने चेताया