Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Play Store से रिमूव किए जा सकते हैं ये ऐप, बिलिंग मानदंडों का जमकर कर रहे उल्लंघन; Google ने चेताया

    By Agency Edited By: Yogesh Singh
    Updated: Fri, 01 Mar 2024 01:59 PM (IST)

    Google ने एक ब्लॉग पोस्ट में इस बात की जानकारी दी है। इसमें स्पष्ट किया गया है कि कुछ ऐसे भारतीय ऐप हैं जो लंबे समय में उसकी पॉलिसियों में मेल नहीं खा रहे हैं। गूगल ने शुक्रवार को कहा कि अच्छी तरह से स्थापित कंपनियों सहित कई कंपनियां उसके बिलिंग मानदंडों का उल्लंघन कर रही हैं। अगर ऐसा ही रहता है तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।

    Hero Image
    बिलिंग मानदंडों का उल्लंघन करने वाले ऐप्स को गूगल की चेतावनी

    पीटीआई, नई दिल्ली। Google ने ऐसी कंपनियों को सख्त चेतावनी दी है, जो उसके बिलिंग मानदंड़ों का सही तरीके से पालन नहीं कर रही हैं। गूगल ने शुक्रवार को कहा कि अच्छी तरह से स्थापित कंपनियों सहित कई कंपनियां उसके बिलिंग मानदंडों का उल्लंघन कर रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहा गया है कि अगर जल्द ही इन नियमों का पालन करना शुरू नहीं किया जाता है तो इन पर कार्रवाई करने में बिल्कुल भी संकोच नहीं किया जाएगा।

    ब्लॉग पोस्ट में दी गई जानकारी

    Google ने एक ब्लॉग पोस्ट में इस बात की जानकारी दी है। इसमें स्पष्ट किया गया है कि कुछ ऐसे भारतीय ऐप हैं जो लंबे समय में उसकी पॉलिसियों में मेल नहीं खा रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इन ऐप्स में Matrimony.com और Info Edge जैसे प्लेटफॉर्म शामिल हैं।

    रिपोर्ट में बताया गया है कि इंफो एज के संस्थापक संजीव बिखचंदानी ने गूगल से नोटिस मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने आगे कहा कि कंपनी प्ले स्टोर नीतियों का अनुपालन कर रही है।

    गूगल प्ले का यूज करने वाले डेवलपर्स

    गूगल ने कहा कि वर्तमान समय में हमारे पास गूगल प्ले का उपयोग करने वाले 2,00,000 से अधिक भारतीय डेवलपर हैं जो हमारी नीतियों का पालन करते हैं। ऐसा करने से हम सुनिश्चित कर पाते हैं कि हमारा प्लेटफॉर्म पूरी तरह से सुरक्षित है। गूगल ने खेद व्यक्त करते हुए कहा कि ये डेवलपर्स अन्य ऐप स्टोर की भुगतान नीतियों का अनुपालन करते हैं।

    रिमूव किए जा सकते हैं ये ऐप

    गूगल ने कहा कि पहले से स्थापित 10 कंपनियां है जो पेमेंट टर्म एंड कंडीशन को पूरा नहीं कर रही हैं। अगर ऐसा ही रहता है तो इन्हें प्ले स्टोर से रिमूव किया जा सकता है।

    ये भी पढ़ें- 12GB रैम और 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Realme 12+ 5G, यहां जानें जरूरी डिटेल