Move to Jagran APP

120Hz रिफ्रेश रेट और 5000mAh की दमदार बैटरी के साथ Infinix Zero 5G 2023 सीरीज ने मारी धमाकेदार एंट्री

Infinix ने भारत में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन Infinix Zero 5G 2023 और Zero 5G 2023 Turbo शामिल है। इस सीरीज के दोनों स्मार्टफोन 5G रेडी है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं। ( जागरण फाइल फोटो)

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyPublished: Sat, 04 Feb 2023 04:54 PM (IST)Updated: Sat, 04 Feb 2023 04:54 PM (IST)
120Hz रिफ्रेश रेट और 5000mAh की दमदार बैटरी के साथ Infinix Zero 5G 2023 सीरीज ने मारी धमाकेदार एंट्री
Infinix launched its new series Infinix Zero 5G 2023, know the details here

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Infinix ने शनिवार को भारत में ब्रांड के लेटेस्ट 5G-सक्षम स्मार्टफोन के तहत Zero 5G 2023 और Infinix Zero 5G 2023 Turbo को लॉन्च कर दिया था। नए Infinix Zero सीरीज में आपको Mediatek Dimensity प्रोसेसर मिलता हैं। इसके अलावा इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच का फुल-HD+ डिस्प्ले है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

loksabha election banner

Infinix Zero 5G 2023 के स्पेसिफिकेशंस

Infinix Zero 5G 2023 और Infinix Zero 5G 2023 टर्बो में चिपसेट के अलावा लगभग सभी फीचर्स एक समान है। आइये इनके बारे में जानते हैं। Infinix Zero 5G 2023 और Infinix Zero 5G 2023 टर्बो में 120Hz रिफ्रेश रेट, 360Hz टच के साथ 6.78-इंच का फुल-HD+ (1,080x2,460 पिक्सल) डिस्प्ले और होल-पंच डिस्प्ले डिजाइन मिलता है। जहां Infinix Zero 5G 2023 MediaTek Dimensity 920 5G प्रोसेसर के साथ आता है, वहीं Infinix Zero 5G 2023 Turbo में MediaTek Dimensity 1080 5G प्रोसेसर दिया गया है।

यह भी पढ़ें - बजट में कस्टम ड्यूटी के घटने से कितने फायदे में रहेंगे Samsung और Apple, क्या सस्ते हो जाएंगे मोबाइल फोन

Infinix Zero सीरीज के नए स्मार्टफोन क्वाड रियर फ्लैश और ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट के साथ आते हैं। इस कैमरा सेटअप में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और दो 2-मेगापिक्सल के शूटर शामिल हैं। सेल्फी के लिए Infinix ने डुअल फ्रंट फ्लैश के साथ 16-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है।

कम रोशनी की स्थिति में बेहतर इमेज कैप्चर करने के लिए कैमरा यूनिट सुपर नाइट मोड को सपोर्ट करती है। Infinix Zero 5G 2023 में 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज है, जबकि टर्बो संस्करण में 256GB इन-बिल्ट स्टोरेज है। दोनों स्मार्टफोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है।

Infinix Zero 5G 2023 सीरीज की कीमत

Infinix Zero 5G 2023 को 8GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल में पेश किया गया है, जिसकी कीमत 17,999 रुपये रखी है। वहीं Infinix Zero 5G 2023 टर्बो के 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है। ये स्मार्टफोन कोरल ऑरेंज, पियरली व्हाइट और सबमरीनर ब्लैक शेड्स में आते हैं। नए Infinix Zero 5G डिवाइस वर्तमान में फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड हैं और 11 फरवरी से देश में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

यह भी पढ़ें -6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाला ये दमदार फोन केवल 860 रुपये में हो सकता है आपका, बस करना होगा ये काम


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.