Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Infinix W1 Qled TV Review: किफायती रेंज में आती है इनफिनिक्स की ये टीवी, मिलती है बेहतर पिक्चर क्वालिटी और स्लीक डिजाइन

Infinix W1 Qled TV Review इनफिनिक्स अपने कस्टमर्स के लिए समय-समय पर बजट गैजेट्स और डिवाइस लाता रहता है। हाल ही में कंपनी ने अपने कस्टमर्स के लिए एक नए Qled TV को लॉन्च किया है जिसमें दो आकार की टीवी शामिल है। हमारे पास जो टीवी रिव्यू के लिए आई है इसका आकार 32 इंच है और इसी कीमत 10000 रुपये से कम है।

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Wed, 06 Dec 2023 09:01 AM (IST)
Hero Image
Infinix W1 Qled TV Review: क्यों खास है ये डिवाइस

 टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप नई टीवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं और आपका बजट 10000 रुपये से कम है तो आपके लिए Infinix एक सही ऑप्शन लाया है। Infinix ने अपने कस्टमर्स के लिए कंपनी स्मार्ट टीवी को पेश किया है , जो बेहतर पिक्चर क्वालिटी मिलती है।

बता दें कि इस हम Infinix W1 Qled TV के 32 इंच टीवी क रिव्यू कर रहे हैं। बता दें कि कंपनी ने इसे दो स्क्रीन साइज 32-इंच और 43-इंच में लॉन्च किया है। आइये इस डिवाइस के बारे में जानते हैं।

डिजाइन

  • डिजाइन की बात करें तो Infinix W1 QLED TV में  स्लीक और बेजल-लेस डिजाइन शामिल है।
  • बता दें कि इस डिवाइस में आपको मैटेलिक और प्लास्टिक बॉडी मिलती हैं, जिसमें मैटेलिक स्टैंड और प्लास्टिक फ्रेम और बैक पैनल शामिल है।
  • Infinix के इस स्मार्ट टीवी में आपको बहुत ही पतले बेजेल्स मिलते हैं, जो इसे लगभग फ्रेमलेस लुक देता है।

यह भी पढ़ें- नहीं काम कर रहा PhonePe और Google Pay? बेफिक्र होकर वॉट्सऐप से भेजें पैसे, फॉलो करें ये आसान तरीका

पोर्ट और कनेक्टिविटी

  • कनेक्टिविटी के लिए इस डिवाइस में आपको तीन HDMI पोर्ट मिलते हैं, जिसमें दो USB पोर्ट मिलता है।
  • इसके अलावा इस डिवाइस में आपको 3.5mm जैक मिलता है।

परफॉर्मेंस और क्वालिटी

  • इस डिवाइस में आपको 3000nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है, जिसके चलते आपको बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलता है।
  • इसके अलावा आपको इस डिवाइस में QLED टीवी क्वांटम डॉट तकनीक मिलती है, जो इस बजट की अन्य टीवी की तुलना में बेहतर एक्सपीरियंस मिलता है।
  • Infinix W1 QLED स्मार्ट टीवी में 4K रिजॉल्यूशन HDR 10 सपोर्ट भी है जिससे आपको डायनामिक रेंज और स्मूथ विजुअल एक्सपीरियंस मिलते हैं।
  • ये TV WebOS पर काम करता है और क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ आता है। स्टोरेज की बात करें तो इस टीवी में आपको 1.5GB तक रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।
  • ऑडियो क्वालिटी की बात करें तो Infinix W1 QLED TV में आपको Dolby Atmos सपोर्ट मिलता है, जो 20W स्टीरियो स्पीकर के साथ आता है।
  • बता दें कि इस डिवाइश में आपको क्लीयर ऑडियो एक्सपीरियंस मिलता है।हालांकि कंपनी इसको और बेहतर कर सकती है।

यह भी पढ़ें- Compaq 32 inch TV Review: किफायती दाम में मिलता है बेहतरीन व्यूइंग एक्सपीरियंस