Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Infinix लेकर आ रही है सस्ते बजट वाला स्मार्टफोन, लॉन्चिंग से पहले सामने आई स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल

    By Yogesh SinghEdited By: Yogesh Singh
    Updated: Sun, 24 Dec 2023 03:21 PM (IST)

    सस्ते बजट में स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी इनफिनिक्स इन दिनों एक और स्मार्टफोन पर काम कर रही है। आने वाले साल में इस स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल सामने नहीं आई है। कंपनी की तरफ से भी इसको लेकर कोई अपडेट नहीं है। लेकिन उम्मीद है कि इस फोन को Infinix Smart 8 के समान फीचर्स के साथ लाया जाएगा।

    Hero Image
    सस्ते बजट में लॉन्च किया जाएगा ये स्मार्टफोन

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। इनफिनिक्स बजट रेंज में स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए जानी जाती है। कंपनी ने मिड सेगमेंट में कई शानदार फोन पेश किए हैं। इन दिनों भी Infinix एक बजट स्मार्टफोन पर काम कर रही है। इसकी लॉन्चिंग से पहले फोन के कुछ स्पेक्स और फीचर्स की जानकारी सामने आई है। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बजट सेगमेंट में लॉन्च होगा स्मार्टफोन

    इस फोन को कई जगह लिस्ट किया गया है। जिसके आधार पर इसके स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल भी सामने आई है।

    • रिपोर्ट्स की माने तो इसमें ऑक्टाकोर MediaTek Helio P35 प्रोसेसर परफॉर्मेंस के लिए प्रदान किया जाएगा।
    • स्मार्टफोन में GE8320 ग्राफिक्स कार्ड दिया जाएगा। इसमें एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम प्रदान किया जाएगा।
    • लिस्टिंग से पता चलता है कि इसमें 720×1612 पिक्सल रेजॉल्यूशन और 320 DPI पिक्सल डेंसिटी मिलेगी।

    कैमरा और बैटरी की डिटेल

    कहा जा रहा है कि इस फोन में पावर सपोर्ट देने के लिए बड़ी बैटरी दी जाएगी। जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। हालांकि ये कितने एमएएच की होगी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। कैमरे के बारे में भी कोई अपडेट नहीं दिया गया है।

    ये भी पढ़ें- ये हैं 200MP के दमदार कैमरे के साथ आने वाले स्मार्टफोन, लिस्ट में शामिल हैं रियलमी और शाओमी जैसे ब्रांड

    Infinix Smart 8 के फीचर्स

    उम्मीद कर सकते हैं कि अपकमिंग स्मार्टफोन को Infinix Smart 8 के समान फीचर्स के साथ ही लाया जाएगा। यह फोन पहले से ही मार्केट में मौजूद है।

    Unisoc T606 प्रोसेसर दिया जाता है। जो 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसमें 6.6 इंच IPS LCD डिस्प्ले प्रदान की गई है। जो 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है।

    ये भी पढ़ें- इस दिन लॉन्च होने जा रही है Redmi Note 13 5G सीरीज, सामने आ चुके हैं सभी स्पेसिफिकेशन