Redmi Note 13 5G Launch: Xiaomi की सबसे पॉपुलर स्मार्टफोन सीरीज इस दिन होने जा रही लॉन्च, सामने आ चुके हैं सभी स्पेसिफिकेशन
Redmi Note 13 5G सीरीज 4 जनवरी 2023 को भारत में लॉन्च होगी। Xiaomi का सब ब्रांड इस स्मार्टफोन सीरीज को होम मार्केट चाइना में पहले ही पेश कर चुका है। ऐसे में इस सीरीज के अधिकतर स्मार्टफोन मॉडल की स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स डिटेल्स सामने आ चुकी हैं। रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी रेडमी नोट 13 सीरीज के तीन स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Xiaomi का सब-ब्रांड Redmi की अपकमिंग Redmi Note 13 सीरीज को लेकर कई जानकारी सामने आ चुकी हैं। यह स्मार्टफोन सीरीज भारत में जनवरी 2024 में लॉन्च होने वाली है।
भारत के साथ-साथ यह फोन ग्लोबल मार्केट में भी एंट्री करेगा। लॉन्चिंग से पहले इसके सभी स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल सामने आई है। आइए जानते हैं इस सीरीज में क्या खूबियां देखने को मिलेंगी।
कब होगी लॉन्चिंग?
Redmi Note 13 5G सीरीज इंडियन मार्कट में 4 जनवरी को लॉन्च की जाएगी। इस सीरीज के तहत लॉन्च किए जाने वाले फोन्स की फ्लिपकार्ट से खरीददारी की जा सकेगी। बता दें, इन फोन्स को कंपनी चाइना में पहले ही लॉन्च कर चुकी है।
चाइना में पेश किए गए Redmi Note 13 Pro 5G (12GB+256GB स्टोरेज) को 1799 युआन यानी 21,500 रुपये में लॉन्च किया गया था। ऐसे में उम्मीद कर सकते हैं ये फोन भारत में 25,000 रुपये के बजट सेगमेंट में एंट्री करेगा।
ये भी पढ़ें- Xiaomi के इस सस्ते फोन की Flipkart से भी कर सकते हैं अब खरीदारी, 5500 रुपये से कम में खरीदें डिवाइस
Redmi Note 13 5G के स्पेसिफिकेशन
Gear up, India!
The #RedmiNote13 5G Series is making its grand entrance on January 4th, 2024.
Prepare to witness power like never before as we redefine the game. Brace for impact, the extraordinary is on its way!
Get Note-ified: https://t.co/BmFImsFpMZ#SuperNote pic.twitter.com/kYwuSSWfyw
— Xiaomi India (@XiaomiIndia) December 13, 2023
-
रिपोर्ट्स की माने तो रेडमी नोट 13 5जी में 8 जीबी LPDDR4X रैम और 256 जीबी UFS2.2 इंटरनल स्टोरेज प्रदान की जाएगी। जिसको एसएसडी कार्ड के जरिये 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।
फोन में 6.67 इंच की एमोलेड डिस्प्ले 2400 x 1080 पिक्सल रेजॉल्यूशन और 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट के साथ देखने को मिलेगी। इसका टच सैंपलिंग रेट 240 हर्टज का होगा।
Redmi Note 13 Pro 5G के बारे में डिटेल
-
सीरीज के प्रो मॉडल के स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल भी सामने आई है।
इसमें परफॉर्मेंस के लिए स्नैपड्रेगन 7s जेन 2 SoC प्रोसेसर दिया जाएगा। फोन में Adreno 710 ग्राफिक्स कार्ड दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- OPPO यूजर्स के लिए खुशखबरी, ColorOS 14 अपडेट कर सकते हैं अब फोन में इन्स्टॉल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।