सेगमेंट का सबसे टिकाऊ फोन 28 जनवरी को होगा लॉन्च, 13MP कैमरा के साथ मिलेगी तगड़ी बैटरी
Infinix Smart 9 HD को लेकर लीक्स कई बार सामने आ चुके थे। अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर बता दिया है कि इस स्मार्टफोन को भारत में जनवरी के अंत में लॉन्च किया जाएगा। इस फोन के लिए फ्लिपकार्ट पर एक माइक्रोसाइट लाइव की गई है जिससे साफ है कि इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट के जरिए ही की जाएगी। आइए जानते हैं फोन में क्या कुछ होगा खास।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Infinix Smart 9 HD को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। डिज़ाइन रेंडर्स के साथ-साथ हैंडसेट की संभावित लॉन्च डेट पहले ही ऑनलाइन लीक हो चुकी थी। लेकिन, अब कंपनी ने Infinix Smart 8 HD के सक्सेसर के लॉन्च डेट की पुष्टि कर दी है। कंपनी ने अपकमिंग स्मार्टफोन के डिज़ाइन, कलर ऑप्शन्स और मेजर फीचर्स का भी खुलासा किया है। फोन के लिए एक लाइव माइक्रोसाइट ने फ्लिपकार्ट पर इसकी उपलब्धता की भी पुष्टि की है। फोन को 'सेगमेंट के सबसे ड्यूरेबल फोन' के तौर पर आने के लिए टीज़ किया गया है।
Aaj ki Goodmorning 🌞
— Infinix India (@InfinixIndia) January 24, 2025
SWAG se SOLID wali!
The all new Infinix #Smart9HD is launching soon! 🤫 pic.twitter.com/n3WPvZx20L
Infinix Smart 9 HD इंडिया लॉन्च
Flipkart पर एक प्रमोशनल बैनर ने पुष्टि की गई है कि Infinix Smart 9 HD को भारत में 28 जनवरी को दोपहर 12 बजे IST पर लॉन्च किया जाएगा। लाइव माइक्रोसाइट से ये कंफर्म होता है कि फोन Flipkart पर उपलब्ध होगा। इसे 'सेगमेंट का सबसे ड्यूरेबल फोन' बताया जा रहा है और कहा जा रहा है कि इसे 2,50,000 बार ड्रॉप-टेस्ट किया गया है और ये डस्ट और स्प्लैस रेजिस्टेंस के लिए IP54 रेटेड है।
Infinix Smart 9 HD का डिज़ाइन सामने आ गया है और ये पहले ऑनलाइन सामने आए लीक रेंडर्स जैसा ही दिखाई दे रहा है। इसमें गोल किनारों वाला एक चौकोर कैमरा मॉड्यूल है जिसमें दो कैमरा सेंसर लगे हैं। साथ ही यहां एक पिल-शेप्ड LED फ़्लैश यूनिट है। ये कम से कम तीन कलर ऑप्शन में आएगा। ये ऑप्शन्स- कोरल गोल्ड, मेटालिक ब्लैक और मिंट ग्रीन होंगे।
Infinix Smart 9 HD के फीचर्स
Infinix Smart 9 HD में 6.7 इंच की HD+ स्क्रीन होगी, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा और ब्राइटनेस लेवल 500 निट्स होगा। इसमें DTS ऑडियो के साथ डुअल स्पीकर होंगे। साथ ही फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप और सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर होगा। फोन में डुअल LED फ्लैश होने की पुष्टि की गई है।
कंपनी ने कंफर्म किया है कि Infinix Smart 9 HD MediaTek octa-core Helio प्रोसेसर पर चलेगा। ये 3GB फिजिकल रैम के साथ-साथ 3GB वर्चुअल रैम एक्सटेंशन फीचर को सपोर्ट करेगा। फोन में 5,000mAh की बैटरी और USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट होगा। दावा किया जा रहा है कि ये 14.5 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम और 8.6 घंटे तक का गेमिंग टाइम देगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।