Infinix S5 Lite लॉन्च से पहले कीमत के साथ Flipkart पर हुआ लिस्ट
Infinix S5 Lite कम कीमत में पंच-होल डिस्प्ले के साथ आने वाला कंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा...
नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix ने पिछले महीने ही भारतीय बाजार में अपना बजट रेंज स्मार्टफोन Infinix S5 को लॉन्च किया था। इसकी कीमत 8,999 रुपये है। वहीं अब कंपनी इस सीरीज में एक नया स्मार्टफोन Infinix S5 Lite लॉन्च करने वाली है जो कि ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर कीमत और कुछ फीचर्स की डिटेल के साथ लिस्ट हुआ है। खास बात है कि यह पंच-होल डिस्प्ले के साथ लॉन्च होने वाला कंपनी का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है।
Flipkart पर दी गई जानकारी के अनुसार Infinix S5 Lite भारत में 7,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च होगा और फोन में पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है। हालांकि कंपनी ने आधिकारिक तौर पर अपने अपकमिंग स्मार्टफोन को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। लेकिन Flipkart पर हुई लिस्टिंग से अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव Flipkart पर उपलब्ध होगा।
हालांकि पिछले दिनों सामने आई लीक्स के अनुसार Infinix S5 Lite को octa-core MediaTek Helio P22 चिपसेट पर पेश किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल मेमोरी उपलब्ध होगी। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है। इसके अलावा अन्य रिपोर्ट्स में यह भी जानकारी दी गई कि फोन में 6.6 इंच का डिस्प्ले हो सकता है। जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल होगा। वहीं इसमें पावर बैकअप के लिए 4,000एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। जो कि Xcharge फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ उपलब्ध होगी।
इसके अलावा फोटोग्राफी के लिए Infinix S5 Lite में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जाएगा। जिसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और एक QVGA कैमरा उपलब्ध होगा। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। Infinix S5 Lite को Android 9 Pie ओएस पर पेश किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।