Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    32MP सेल्फी कैमरा वाले Infinix S4 की पहली फ्लैश सेल थोड़ी देर में होगी शुरू, कीमत ₹8999

    By Shilpa Srivastava Edited By:
    Updated: Tue, 28 May 2019 11:54 AM (IST)

    Infinix S4 की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर आयोजित की जाएगी ...और पढ़ें

    Hero Image
    32MP सेल्फी कैमरा वाले Infinix S4 की पहली फ्लैश सेल थोड़ी देर में होगी शुरू, कीमत ₹8999

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन बाजार में बजट सेगमेंट में Infinix S4 लॉन्च किया गया था। इस फोन की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर आयोजित की जाएगी। इस सेगमेंट में यह पहला फोन है जो 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा और ट्रिपल रियर कैमरा के साथ पेश किया गया है। बजट कीमत में यह फोन यूजर्स को पसंद आ सकता है। अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो सेल शुरू होने से पहले आप अपनी डिटेल्स फिल कर रख लें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Infinix S4 की कीमत और ऑफर्स: इस फोन को केवल एक ही वेरिएंट में पेश किया गया है। यह 3 जीबी रैम औऱ 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 8,999 रुपये है। इसे नेबुला ब्लू, ट्वाइलाइट पर्पल और स्पेस ग्रे कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। यूजर्स इस फोन को NO Cost EMI पर भी खरीद सकते हैं। साथ ही एक्सिस बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर यूजर्स को 5 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट उपलब्ध कराया जाएगा।

    अगर आप Infinix स्मार्टफोन्स खरीदना चाहते हैं तो Amazon पर आपको कई विकल्प मिल जाएंगे। यहां से आप इन्हें ऑफर्स के साथ भी खरीद सकते हैं। इन्हें खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

    Infinix S4 के फीचर्स: इसमें 6.21 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। यह ड्यूल 2.5D ग्लास बॉडी के साथ आता है। यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है। इस पर XOS 5.0 Cheetah की स्कीन दी गई है। यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो पी22 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड क जरिए बढ़ाया जा सकेगा। कैमरा सेगमेंट की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद है। इसका पहला सेंसर 13 मेगापिक्सल (अपर्चर f/1.8), दूसरा 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और तीसरा 8 मेगापिक्सल वाइड एंगल सेंसर है जो 120-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ आता है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

    Infinix Zero Five खरीदने के लिए क्लिक करें यहां, Infinix Note 4 खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

    यह भी पढ़ें:

    Computex 2019: 12GB रैम के साथ Asus ZenFone 6 Edition 30 लॉन्च, पढ़ें डिटेल्स

    Poco F1 से लेकर Samsung Galaxy A30 तक इन पॉपुलर स्मार्टफोन्स को मिला प्राइस कट

    ₹83,000 के Pixel 3 XL को ₹34,000 से कम कीमत में खरीदने का मौका

     

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप