Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Infinix का ये नया गेमिंग फोन 8 अगस्त को होगा भारत में लॉन्च, मिलेंगे दमदार फीचर्स

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 08:30 PM (IST)

    Infinix 8 अगस्त को भारत में GT 30 5G+ लॉन्च करेगा जिसमें 144Hz AMOLED डिस्प्ले Dimensity 7400 चिपसेट और 90fps BGMI सपोर्ट मिलेगा। डिवाइस में Mecha Lights XBoostAI e-sports mode और कई AI फीचर्स होंगे। कीमत करीब 20000 रुपये हो सकती है। ये Flipkart पर लॉन्च होगा। आइए जानते हैं बाकी डिटेल।

    Hero Image
    Infinix GT 30 5G+ को भारत जल्द लॉन्च किया जाएगा।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। GT 30 Pro को भारत में लॉन्च करने के बाद अब Infinix ने अपने GT 30 लाइनअप को और आगे बढ़ाते हुए GT 30 5G+ की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी है। कंपनी ने इस डिवाइस को लेकर सोशल मीडिया और Flipkart पर टीजिंग शुरू कर दी है। टीजर्स के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में 144Hz AMOLED डिस्प्ले और MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट मिलेगा। Infinix का दावा है कि ये डिवाइस BGMI में 90fps तक का गेमप्ले सपोर्ट देगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Infinix GT 30 5G+ की इंडिया लॉन्च डेट

    कंपनी ने कन्फर्म किया है कि Infinix GT 30 5G+ भारत में 8 अगस्त दोपहर 12 बजे Flipkart पर लॉन्च होगा। ये फोन तीन कलर ऑप्शन में आएगा- ब्लेड व्हाइट, साइबर ब्लू, और पल्स ग्रीन।

    Infinix GT 30 5G+ के स्पेसिफिकेशन

    Infinix GT 30 5G+ में 1.5K 10-bit AMOLED पैनल मिलेगा। इसकी पीक ब्राइटनेस 4,500 निट्स तक होगी और इसमें Corning Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन होगा। ये फोन GT 30 Pro की तरह ही Cyber Mecha 2.0 डिज़ाइन के साथ आएगा, जिसमें Mecha Lights भी शामिल होंगी।

    इसके अलावा इसमें कस्टमाइजेबल शोल्डर ट्रिगर दिए जाएंगे जो गेम कंट्रोल, कैमरा कंट्रोल, फास्ट ऐप लॉन्च और वीडियो प्लेबैक के लिए यूजफुल होंगे। फोन में 4nm MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट मिलेगा, जिसके साथ 16GB तक LPDDR5X रैम और 256GB तक स्टोरेज मिलेगी। गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए इसमें XBoostAI भी मौजूद होगा। साथ ही इसमें e-sports mode, AI Magic Voice Changer, और ZoneTouch Master जैसे परफॉर्मेंस फीचर्स मिलेंगे।

    AI फीचर्स की बात करें तो इसमें AI Call Assistant, AI Writing Assistant, Folax Voice Assistant, और Circle to Search जैसे स्मार्ट ऑप्शन्स भी दिए जा सकते हैं। साथ ही इसमें 64MP Sony प्राइमरी कैमरा और 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलेगा। इसके अलावा इसमें 5500mAh की बैटरी होगी। यहां रिवर्स वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा। इन सबके अलावा फोन डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP64 रेटेड होगा। साथ ही यहां Hi Res ऑडियो के साथ डुअल स्पीकर्स भी मिलेंगे।

    Infinix GT 30 5G+ की कीमत

    Infinix GT 30 5G+ की कीमत लगभग 20,000 रुपये के आस-पास रखी जा सकती है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक प्राइस रिवील नहीं की है। याद दिला दें कि Infinix GT 30 Pro के बेस वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये रखी गई थी।

    यह भी पढ़ें: Instagram ने पेश किए नए एनालिटिक्स फीचर्स, क्रिएटर्स को ऐसे होगा फायदा